यूपी – IIT Kanpur: पीएचडी की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाया, सुसाइड नोट में खुद को बताया मौत का जिम्मेदार – INA

आईआईटी के हाॅस्टल में पीएचडी (भू-गर्भ विज्ञान) अंतिम वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह जब काफी देर तक छात्रा ने साथियों का फोन नहीं उठाया तो अनहोनी का शक हुआ। प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब छात्रा के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो सामने पंखे से रस्सी के सहारे छात्रा का शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस व फोरेंसिक ने पूरे कमरे की जांच की। इस दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि सुसाइड नोट में छात्रा ने खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
चकेरी के सजारी सनिगवां निवासी गोविंद खरया की बेटी प्रगति (27) आईआईटी के हॉस्टल परिसर में चौथी मंजिल के कमरा संख्या डी-116 में रहकर पीएचडी की तैयारी कर रही थी। पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह प्रगति अपनी क्लास में नहीं पहुंची तो उसके साथियों ने उसे फोन किया। काफी देर तक जब फोन रिसीव नहीं हुए और न ही प्रगति के कमरे का दरवाजा खुला तो साथियों ने आईआईटी प्रबंधन को इसकी सूचना दी। इसके बाद कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और प्रगति के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया।