यूपी- UP: अमरोहा में बदमाशों ने स्कूल वैन पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे बच्चे – INA

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार सुबह-सुबह एक स्कूल वैन पर चार अज्ञात बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग कर दी. साथ ही वैन पर पथराव भी किया. वारदात के दौरान वैन के अंदर 4 तक के बच्चे सवार थे. फायरिंग होते देख वैन ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी भगाई और स्कूल तक पहुंचाया, जिससे बच्चों की जान बाल-बाल बच गई. वहीं वैन पर फायरिंग की जानकारी मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बच्चों के परिजन भी स्कूल पहुंच गए और घटना की जानकारी लेने लगे.

Table of Contents

फायरिंग की यह घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की वैन बच्चों को लेकर आ रही थी. वैन में कक्षा चार तक के बच्चे सवार थे. इसी बीच रास्ते में चार अज्ञात बदमाशों ने वैन को निशाना बनाया और उस पर दो राउंड फायरिंग की. गोलियों की आवाज सुन वैन के अंदर बैठे बच्चे सहम गए और रोने-बिलखने लगे.

इसी बीच बदमाश बस पर पथराव करने लगे. यह देख ड्राइवर ने गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ाया और आनन-फानन में स्कूल लेकर पहुंचा. स्कूल में बच्चों को रोते-बिलखते देख हड़कंप मच गया. प्रिसिंपल और टीचर ने जब वैन ड्राइवर से जानकारी ली तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद प्रिसिंपल ने घटना के बारे में थाना पुलिस को बताया.

खबर अपडेट की जा रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News