यूपी- UP: ऊब गया था गर्लफ्रेंड से, बॉयफ्रेंड ने ईंट से कूचकर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार – INA

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बेलीपार में यहां रहने वाली एक युवती का गांव के ही युवक से प्रेम संबंध था. इसी बीच युवक की शादी दूसरी जगह हो गई. उसके बाद युवक उससे पीछा छुड़ाना चाहता था, जबकि युवती बार-बार तलाक देकर खुद से शादी करने का दबाव बना रही थी. ऐसे में युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और बातचीत के दौरान विवाद बढ़ने पर पास में पड़े ईंट से कूंच कर हत्या कर दी. युवक ने इस घटना को हादसा दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में मामला सामने आ गया.

बेलीपार के ही गांव की रहने वाली युवती का वहीं के एक युवक नारायण से काफी दिनों से प्रेम संबंध था. दोनों के प्रेम संबंध के बारे में गांव में सभी को पता था. युवती बार-बार अपने प्रेमी से शादी के लिए दबाव बनती थी, लेकिन वह टालमटोल करता था. एक दिन युवक ने अपनी प्रेमिका को बताया कि घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि गांव की लड़की से शादी नहीं हो सकती है.

युवक की कहीं और कर दी गई शादी

इसी बीच युवक की शादी घर वालों ने दूसरी जगह कर दी. युवक की शादी होने के बाद भी युवती ने हार नहीं मानी थी और उससे मिलती रहती थी और बार-बार खुद से शादी करने का दबाव बनाती थी. वह कहती थी कि तुम अपनी पत्नी को डाइवोर्स देकर मुझसे शादी कर लो. ऐसे में युवक उससे दूरी बनाना चाहता था और सही मायने में पीछा छुड़ाने का उपाय खोज रहा था.

शादी के लिए बार- बार दबाव बनाने पर युवक ने आपने प्लान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए युवती को मिलने के लिए बुलाया. गांव से बाहर काफी दूर जाकर दोनों में बातचीत शुरू हुई. इस दौरान शादी की बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा युवक ने युवती के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे खून का फब्बारा निकलने लगा. उसके बाद युवक ने उसे ऑटो में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचा. वहां उसका एक मित्र वार्ड बॉय के रूप में काम करता था.

उसके माध्यम से उसने उसे भर्ती कर दिया और उससे कह दिया कि मेरा नाम किसी को मत बताना. युवती के घर वालों को फोन करके बता दो कि वह दुर्घटना में घायल हो गई है. वार्ड ब्वाय ने इतना ही किया. युवती के घरवाले जब जिला अस्पताल पहुंचे और वहां पर पूछताछ की तो वार्ड ब्वाय ने बताया कि एक ऑटो चालक युवती को यहां लाकर छोड़ दिया था. क्योंकि मैं युवती मेरे क्षेत्र की है और मैं उसके भाई को जानता हूं, इसलिए उसे फोन करके सूचना दे दी थी. डॉक्टर ने युवती की जांच के बाद तत्काल मृत घोषित कर दिया.

घरवालों ने की शिकायत

इस मामले में युवती के पिता ने गांव के ही युवक नारायण के खिलाफ पुलिस से शिकायत की और कहा कि वह काफी दिनों से मेरी बेटी को परेशान कर रहा था. शादी का सपना दिखाकर उसके साथ गलत हरकत भी की. बाद में उसने दूसरी जगह शादी कर ली और मेरी बेटी को अकेला छोड़ दिया. ऐसे में मेरी बेटी परेशान रहती थी. वह कहीं और शादी के लिए तैयार नहीं थी. घटना के दिन भी उसने मेरी बेटी को फोन करके बुलाया था. वह जब घर से निकला तो उसी समय मेरी बेटी भी घर से निकली थी, क्योंकि गांव में घर आसपास ही है, इस कारण मुझे इसकी जानकारी थी.

तलाक देने का दबाव बना रही थी

कुछ देर के बाद बेटी के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि युवती शास्त्री चौक पर घायल अवस्था में मिली थी, क्योंकि वह मेरे गांव की थी तो मैंने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया. एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि शास्त्री चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो ऐसा कुछ भी नहीं मिला. ऐसे में जब आरोपी से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई उगल दी. उसने बताया कि मेरी शादी हो गई है. ऐसे में वह मुझे परेशान कर रही थी और बार-बार डाइवोर्स देकर शादी का दबाव बना रही थी. मेरे जीवन को उसने नर्क कर दिया था. ऐसे में मैंने उसे रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक कदम उठा लिया. आरोपी नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science