यूपी- UP: ‘जान से मार डालेंगे…’ रात में छापा मारने गईं महिला अफसर को पटका, मोबाइल तोड़ा; सीतापुर में खनन माफियाओं का आतंक – INA
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी करने पहुंची महिला खनन अधिकारी के साथ खनन माफियाओं ने की बदसलूकी. खनन माफियाओं ने ना सिर्फ महिला खनन अधिकारी के साथ बदसलूकी की बल्कि उसका मोबाइल फोन भी जबरन छीनकर तोड़ दिया. खनन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पूरा मामला सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र इलाके का है. यहां जिले में तैनात मुख्य खनन अधिकारी शालिनी कुमारी ने रामकोट थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि धनईखेड़ा गांव में 6 नवंबर की रात लगभग एक बजे अवैध खनन की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर जब खनन अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ जांच पड़ताल करने पहुंची, तो वहां उन्होंने मौके पर पाया गया कि परमिशन वाली जगह को छोड़कर कुछ लोग बिना परमीशन वाली जगह पर जेसीबी से खनन कर रहे हैं.
खनन अधिकारी का मोबाइल तोड़ा
आरोप है कि मशीन चालकों ने खनन करवा रहे अर्जित शुक्ला उर्फ छोटे भैया को फोन पर खनन अधिकारी के आने की सूचना दी. जिसके बाद अर्जित शुक्ला मौके पर अपने साथियों के साथ आ पहुंचे. जिला खनन अधिकारी का आरोप है कि इस दौरान खनन करा रहे अर्जित शुक्ला, दिवाकर प्रसाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरा मोबाइल पटक कर तोड़ दिया और साथ में धक्का मुक्की करते हुए मुझको जमीन पर गिरकर छेड़छाड़ शुरू कर दी थी.
जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए आरोपी
इसी दौरान जब खनन अधिकारी के सहयोगियों ने दबंगों को रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. वहीं बाद में दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. जिला खनन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने खनन करा रहे अर्जित शुक्ला और दिवाकर प्रसाद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया और जेसीबी, ट्रैक्टर, डंपर सहित अन्य गाडियां भी पुलिस ने जब्त कर ली हैं. वहीं, मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द इन सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी.
Source link