यूपी- UP में एनकाउंटर का डर! मेरठ में इमाम को गोली मारी, दिल्ली में जाकर बदमाश ने किया सरेंडर – INA

मेरठ में मस्जिद के अंदर मौलाना को गोली मारने वाले बदमाश ने एनकाउंटर के डर से दिल्ली में सरेंडर कर दिया है. दिल्ली के गाजीपुर थाने की पुलिस ने मेरठ पुलिस को बदमाश के सरेंडर करने की जानकारी दी है. मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि इमाम को गोली मारने वाले सरताज ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया है. जिसको लाने के लिए मेरठ से पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है.

रविवार की सुबह सरताज ने मस्जिद के इमाम को गोली मार दी थी. गोली लगाने के बाद इमाम की हालत नाजुक बनी हुई थी. हालाकि, अब डॉक्टरों का कहना है कि इमाम नईम अब खतरे से बाहर हैं. घटना को अंजाम देने के बाद से ही पुलिस सरताज की तलाश में लगी हुई थी. सरताज की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी. फिर दिल्ली पुलिस ने मेरठ पुलिस को फोन कर के बताया कि सरताज नाम के व्यक्ति ने आर्म्स एक्ट यानी की अवैध हथियार रखने के जुर्म में सरेंडर किया है.

एनकाउंटर का बताया जा रहा है दर

जानकारी मिलने के बाद मेरठ पुलिस की दो टीमें दिल्ली रवाना हुई है. पुलिस आरोपी सरताज को मेरठ लाकर पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश करेगी. यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई में कई बार अपराधियों के साथ पुलिस के एनकाउंटर भी हो रहे हैं. माना जा रहा है कि पुलिस एनकाउंटर से बचने के लिए ही सरताज ने दिल्ली में जाकर दिल्ली पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है.

मस्जिद के अंदर इमाम को मारी थी गोली

मेरठ पुलिस की माने तो अभी सरताज ने इमाम को गोली क्यों मारी इस बात की जानकारी उनके पास नहीं है. बताया जा रहा है कि आरोपी सरताज को पुलिस दिल्ली से मेरठ शाम तक ले आएगी. पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी सरताज को कोर्ट में पेश करेगी. इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह एक मस्जिद में इमाम को मस्जिद के अंदर ही गोली मार दी गई थी.

पूछताछ में पता चला कि सरताज नाम के व्यक्ति ने इमाम को गोली मारी थी. एसपी सिटी ने बताया कि अभी इस बात का पता लगाना है कि सरताज ने इमाम को क्यों गोली मारी थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News