यूपी – UP: 'मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं… हमसे मिलना नहीं चाहते', दत्तात्रेय ने कांग्रेस पर की टिप्पणी – INA

मथुरा में संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शनिवार को किसी का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर टिप्पणी की। कहा कि वो मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं पर हमसे मिलना नही चाहते। 

होसबाले संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की दो दिवसीय बैठक के समापन पर मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर नियम-कानून बनाने का भी जिक्र किया। साथ ही लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों में पर भी उन्होंने खुलकर बात की।

परखम के दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता में संघ की भाजपा से खींचतानी को लेकर पूछे गए सवाल पर होसबाले ने कहा संघ की किसी पार्टी से कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि वह तो सबसे मिलते हैं। 

कांग्रेस से भी मिलते हैं, लेकिन जो मोहब्बत की दुकान चलाते हैं वो हमसे मिलना नहीं चाहते। इसके अलावा उन्होंने दो दिवसीय बैठक के बारे में कहा कि संघ आगामी वर्ष में पंच परिवर्तन पर कार्य करेगा।

 

‘वर्तमान हालात में एकता बनाए रखना बहुत जरूरी’


उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर नियमन कानून बनाने की जरूरत है। संघ के स्वयंसेवक बच्चों को इससे दूर रखने वे लिए अभिभावकों को जागरूक करेंगे। कहा कि वर्तमान हालात में एकता बनाए रखना बहुत जरूरी है। 

 


कई जगह धर्मांतरण हो रहे हैं। गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के समय हमले भी हो रहे हैं। ऐसे में अगर सुरक्षित रहना है तो भाषा, जाति और प्रांत के मतभेदों और विवादों को खत्म करके एकजुट होना होगा। 

 

‘हिंदू सभी को अपना मानते हैं’


समाज में आचरण का अनुशासन, देश के प्रति कर्तव्य और लक्ष्य-उन्मुख होने का गुण होना आवश्यक है। इसी के साथ हमें एकजुट होना होगा, तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं। जोर देते हुए बोले, हिंदू सभी को अपना मानते हैं और सभी को स्वीकार करते हैं। 

 


हिंदू कहता है कि हम सही हैं और आप भी अपनी जगह सही हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस का काम यांत्रिक नहीं बल्कि विचार आधारित है जिसकी तुलना आरएसएस द्वारा किए गए काम से की जा सके।


लव जिहाद से 200 युवतियों को बचाया
उन्होंने कहा युवतियों को बचाना हम सबका काम है। केरल में करीब 200 युवतियों को धर्मांतरण से बचाया। ये वापस आईं तो कई समस्याएं आईं कि समाज उन्हें कैसे स्वीकार करेगा। शादी होगी तो कैसे होगी। इस पर वहां की एक संस्था ने मदद की। संघ संस्था के साथ खड़ा रहा, जो वापस आईं, उन्होंने प्रण लिया कि अब हम दूसरी युवतियों को लव जिहाद से बचाएंगे। अभी वह फिलहाल धर्मांतरण व लव जिहाद के खिलाफ समाज को जागरूक कर रहीं हैं।


बांग्लादेश के हिंदू पलायन न करें, मजबूती से वहीं डटे रहें
ओटीटी व सोशल मीडिया को लेकर उन्होंने कहा कि कानून उसी तरह से बनाया जाना चाहिए जैसे फिल्मों के लिए सेंसर बोर्ड है। सरकार इस तरह का बोर्ड बनाने पर विचार करे। बांग्लादेश को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले, सरकार ने हर संभव मदद की।

संघ भी यह मानता है कि वहां का हिंदू समाज वहीं रहे। पलायन करने की जरूरत नहीं है। भारत के हिंदू संगठनों और संघ ने बांग्लादेश में हिंदुओं को लेकर आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के हिंदू मदद के लिए भारत की तरफ ही देखते हैं। ऐसे में भारत हमेशा से हिंदुओं को एकजुट होने का पाठ पढ़ाता आया है।


श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में कोर्ट पर भरोसा करें समाज
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर उन्होंने कहा कि मथुरा श्रीकृष्ण केस कोर्ट में विचाराधीन है। उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट इस मुद्दे का जल्द समाधान करेगा। उन्होंने बिना नाम लिए कारसेवा की तरफ इशारा किया। कहा कि मथुरा में अयोध्या जैसी कार्रवाई की जरूरत नहीं है। समाज के लोगों को कोर्ट पर भरोसा रखना चाहिए। हिंदू समाज इस मामले में आवाज उठा रहा संघ उन लोगों के साथ है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News