यूपी- UP: लखनऊ के कुकरैल में दिखा तेंदुआ… अलर्ट पर वन विभाग, टीमें तलाश में जुटीं – INA

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कुकरैल शहरवासियों के लिए फेवरेट पिकनिक स्पॉट में शुमार रहा है. यह इलाका जंगल से घिरा है. इसी बीच, यहां तेंदुआ दिखने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. यहां न्यू नर्सरी के पास तेंदुए को देखा गया है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. हालांकि, अभी तक तेंदुए की मौजूदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

वन विभाग की टीम कुकरैल के जंगल में तेंदुए की तलाश में जुटी है. टीम तमाम जगहों पर तेंदुए की फुटप्रिंट की भी तलाश कर रही है, जिससे पता लग सके कि तेंदुआ किस-किस क्षेत्र में गया है. वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी (कुकरैल रेंज) कमलेश कुमार का कहना है कि इलाके में फिलहाल तेंदुए का कोई प्रमाण नहीं मिला है. हालांकि, विभाग ने गांव वालों को सतर्क रहने के लिए कहा है. सूचना मिलने के बाद हम अलग-अलग टीम का गठन करके कांबिंग कर रहे हैं. अभी तक जंगल में ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे कि इलाके में तेंदुए की मौजदूगी साबित हो सके.

तेंदुए की तलाश में जुटी हैं टीमें

क्षेत्रीय वन अधिकारी कमलेश कुमार के मुताबिक, जंगल 3700 एकड़ में फैला है. जंगल में अगर तेंदुआ है भी तो थोड़ा समय लगेगा. वन विभाग की अलग-अलग टीमें इलाके में तेंदुए की तलाश में जुटी हैं. अभी तेंदुए के हमले की कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि, इस खबर से लोगों में दहशत का माहौल है.

तेंदुए की दिखने की कहां से मिली सूचना?

वन अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान रात में पुलिस की पीआरवी ने कुकरैल में तेंदुए के देखने की बात कही थी. इसके बाद से आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि, लखनऊ में तेंदुआ कोई पहली बार नहीं दिखा है. इससे पहले 24 दिसंबर 2021 लखनऊ के गुडंबा इलाके के पहाड़पुर और कल्याणपुर में तेंदुआ घूमते दिखा था. जुलाई 2023 में फिर इसी इलाके में तेंदुआ घूमते दिखा था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News