यूपी- UP: 20 लाख दीप, लेजर शो, गंगा घाट पर भव्य सजावट… काशी में बेहद खास होगी देव दीपावली – INA

इस बार काशी में होने वाली देव दीपावली बेहद खास होने वाली है. बीस लाख दीपों से काशी के सभी घाट और घाट के पार रामनगर के रेती वाले इलाके में प्रकाशित होंगे. 12 लाख दीये प्रशासन की तरफ से सात लाख दीये विभिन्न समितियों की तरफ से और एक लाख दीये शहर के लोगों की तरफ से जलाए जाएंगे. इस दौरान करीब दस लाख पर्यटकों के आने की संभावना है. वहीं, देव दीपावली के मौके पर लेजर शो के जरिए शिव महिमा का वर्णन दिखाया जाएगा.

देव दीपावली पर जानकारी देते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि इस बार भव्यतम देव दीपावली के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. लाखों दीयों के साथ-साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गंगा द्वार और चेत सिंह घाट पर लेजर शो का आयोजन होगा. साथ ही गंगा के उस पार रामनगर के रेती वाले इलाके में आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा. इस कार्यक्रम का काशीवासियों और पर्यटकों को साल भर इंतजार रहता है.

“एक दिया काशी के नाम” अभियान

15 नवंबर को मनाई जाने वाली देव दीपावली से पहले 12 से 14 नवंबर को गंगा के अस्सी घाट पर गंगा महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. पर्यटन विभाग देव दीपावली पर “एक दीया काशी के नाम” अभियान चलाने जा रहा है. इस अभियान में आमजन पूर्वजों के नाम से पर्यटन विभाग को दीप दान कर गंगा किनारे घाट पर प्रज्ज्वलित करा सकते है.

कोई भी कर सकता है दीप दान

पर्यटन विभाग इस अभियान के तहत शहीदों और पूर्वजों के नाम लोगों से गंगा घाट, कुंड और तालाब पर एक दीप जलाने की अपील भी कर रहा है. पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि पर्यटन विभाग देव दीपावली के लिए “एक दीया काशी के नाम” अभियान चला रहा है. इसमे कोई भी व्यक्ति पर्यटन विभाग को दीप दान कर सकता है. पर्यटन विभाग देव दीपावली के दिन घाटों पर यह दीप प्रज्ज्वलित करेगा. आमजन यह दीप पर्यटन विभाग के दशाश्वमेध घाट स्थित कार्यालय पर दे सकते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News