यूपी – UP News: दिवाली से पहले सुधरी हवा, तेज धूप और हवा ने उड़ाया आगरा का प्रदूषण; एक्यूआई 67 पर आया – INA

Table of Contents

आगरा में सामान्य से पांच डिग्री तक ऊपर चल रहे तापमान और तेज हवाओं ने अक्तूबर में शुरू हुई स्मॉग की चादर को ही उड़ा दिया। दो दिन से शहर की हवा की गुणवत्ता मानसून के दिनों जैसी हो गई है। तापमान ज्यादा और हवा की रफ्तार तेज होने से प्रदूषणतत्व एक जगह ठहर नहीं पा रहे।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पांच साल में सबसे बेहतर हवा इसी साल अक्तूबर में दर्ज की गई है। इधर, मंगलवार को आगरा का एक्यूआई 67, मथुरा-वृंदावन का 83, फिरोजाबाद का 86 और भरतपुर का 80 दर्ज किया गया है। ताज ट्रेपेजियम जोन के इन जिलों में हवा की गुणवत्ता में महज दो दिन में ही सुधार आया है। इससे पहले यहां 200 से ज्यादा एक्यूआई होने से प्रदूषण संबंधी बंदिशें लागू होने वाली थी, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी और तेज हवाओं ने हवा की गुणवत्ता को सुधार दिया।

ये भी पढ़ें –  
UP: पत्नी से तलाक के बाद बेटी पर बिगड़ी नीयत…पिता ने किया ऐसा पापा, खौल उठेगा खून; अदालत ने दी सख्त सजा

 


अक्तूबर की गर्मी का नहीं टूटेगा रिकॉर्ड
दिवाली से पहले इस साल अक्तूबर में तापमान में खास गिरावट दर्ज नहीं की गई है, जबकि बीते पांच सालों में तापमान 29 डिग्री तक भी पहुंचा है। इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी गिरावट नहीं आई है। मौसम विज्ञानी एके मिश्रा ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभावी न होने और हिमालय की पहाड़ियों पर दस्तक न देने के कारण तापमान में कमी का सिलसिला शुरू नहीं हो पाया है। तापमान ज्यादा होने से मिक्सिंग हाइट भी अभी नीचे नहीं आई है।

ये भी पढ़ें –  UP: दिवाली पर आई बेटों की मौत की खबर, त्योहार मनाने के लिए घर आ रहे थे दो दोस्त; दर्दनाक हादसे में चली गई जान

 


पांच साल में सबसे अच्छा रहा 29 अक्तूबर
पांच साल पहले साल 2020 में 29 अक्तूबर को आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 338 था, जबकि साल 2021 में भी यह 308 पर था, लेकिन तब तापमान 30 डिग्री के नजदीक था और रात में पारा 15 डिग्री तक ही पहुंचा था। इन पांच सालों में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता इसी साल 29 अक्तूबर को दर्ज की गई। मंगलवार को एक्यूआई 67 रहा, जो अक्तूबर में बीते पांच सालों में कभी नहीं रहा।
 
ये भी पढ़ें –   Agra: दिवाली के लिए कागजों में बन गया यातायात प्लान, जाम से जूझ रही सड़कें; लग रहीं वाहनों की कतारें

 


29 अक्तूबर अधिकतम न्यूनतम एक्यूआई
2024 35.4 21.2 67
2023 34.8 17.1 162
2022 30.9 17.2 160
2021 29.8 15.5 308
2020 32.1 15.2 338

 


इसलिए सुधरी हवा 
यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि तापमान ज्यादा है और हवा भी तेज है। ऐसे में प्रदूषण तत्व तेजी से बिखर रहे हैं। मिक्सिंग हाइट अभी नीचे न होने के कारण हवा की गुणवत्ता बेहतर है। केवल आगरा नहीं, बल्कि प्रदेश के कई जिलों में ऐसे ही एयर क्वालिटी बनी हुई है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News