यूपी – UP News: पटाखे के साथ फटा ग्लास, बालक के पेट में घुसने से मौत; चीखों में बदलीं दिवाली की खुशियां – INA

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दिवाली पर पटाखे दगाते समय एक पटाखे के साथ ग्लास भी फट गया। यह उछलकर सीधे एक हालक के पेट में घुस गया। कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।

मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया का है। गांव निवासी राजू गौतम के दो जुड़वा पुत्र 11 वर्षीय साल के करन व अर्जुन शुक्रवार को घर के बगल में पटखा दगा रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार करन ने एक पटाखे को जलाते समय खेल खेल में पटाखे पर ग्लास रख दिया। जैसे ही पटाखा फूटा, साथ ही गिलास फटकर अर्जुन के पेट में घुस गया। 

यह भी पढ़ेंः- 
UP By-Election: बटेंगे तो कटेंगे पर मायावती का वार, बोलीं-बीएसपी से जुड़ेंगे तो . बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम

इसके बाद गंभीर रूप से घायल अर्जुन को परिजन बदहवास हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां हालत गंभीर देख केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गई। सफदरगंज एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कोई सूचना नहीं मिली है। पता किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- 
UP News: महिला पुलिस कर्मियों का रील सोशल मीडिया पर वायरल, लोग कर रहे टिप्पणी; अधिकारियों तक पहुंची बात

जुड़वा पुत्रों के नाम रखे थे करन-अर्जुन

राजू गौतम ने फिल्म करन अर्जुन से प्रेरित होकर ही अपने जुड़वा पुत्रों के नाम करन-अर्जुन रखे थे। 11 वर्ष बाद अब इस घटना ने जुड़वा भाइयों को जुदा कर दिया। भाई की मौत से करन के आंसू थम नहीं रहे हैं। पूरा परिवार शोक में डूबा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News