सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा और उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह के सदस्य रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सात दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी के अधिकारियों ने रवि अत्री को मेरठ, जबकि सुभाष को प्रयागराज जेल से अपने केस में गिरफ्तारी करने के बाद मंगलवार को राजधानी स्थित सीबीआई और ईडी की विशेष अदालत में पेश किया था।
अदालत में सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश नीलकांत मणि त्रिपाठी ने दोनों को सात दिन की रिमांड पर देने की ईडी की अर्जी को मंजूर कर लिया। जिसके बाद दोनों को राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में लाकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। दरअसल, दोनों परीक्षाओं का पेपर लीक करने में एक ही गिरोह के सदस्यों की संलिप्तता सामने आई थी। जिसकी वजह से ईडी इनकी संयुक्त रूप से जांच कर रहा है।
ये भी पढ़ें – पंचायती राज विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी को छह दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, वसूले 19.50 लाख
ये भी पढ़ें – यूपी: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर उन्नाव में 20 दिन प्रभावित रहेगा यातायात, लागू किया गया डायवर्जन प्लान, 10 दिसंबर तक और मुश्किल होगी
बता दें कि दोनों परीक्षाओं का पेपर लीक करने वाले आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया था कि दोनों परीक्षाओं का पेपर हरियाणा और मध्य प्रदेश के रिसॉर्ट और राजधानी में अभ्यर्थियों को पढ़वाया गया था। इनमें से मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा और सुभाष प्रकाश की 1.02 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को ईडी ने बीती 6 अगस्त को जब्त किया था। जिसमें राजीव नयन द्वारा भोपाल (मध्य प्रदेश) में एक घर को खरीदने के बदले दिए गए 39.36 लाख रुपये अग्रिम की धनराशि, ग्रेटर नोएडा में 30 लाख रुपये कीमत का फ्लैट, दादरी में 10.50 लाख रुपये का आवासीय भूखंड शामिल था। इसके अलावा दोनों के बैंक खाते में जमा 7.06 लाख और 15.34 लाख रुपये व 2 कारें भी जब्त की गई थीं।
National-Railways New Rule: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 1 मई से टिकट बुकिंग के नियमों में होंगे बदलाव, जानें क्या होगा असर – #INA
9 minutes ago
खबर बाजार -RIL share price : Q4 मुनाफे और आय में शानदार बढ़त के दम पर RIL के शेयरों में 4% की तेजी, ब्रोकरेज ने भी दिया थम्सअप – #INA
12 minutes ago
Tach – ऐपल ऐप स्टोर ने भारतीय अर्थव्यवस्था को दिया Rs 44,447 करोड़ का बूस्ट, टिम कुक ने कहा- ये तो चमत्कार है – Apple App Store gave a boost of Rs 44447 crore to the Indian economy Tim Cook said it miracle in hindi – Hindi news, tech news
14 minutes ago
World News: USYK बनाम डुबोइस रीमैच: लंदन में 19 जुलाई के लिए हैवीवेट फाइट की पुष्टि की गई – INA NEWS
15 minutes ago
International- दक्षिण चीन सागर में नवीनतम गतिरोध -INA NEWS
32 minutes ago
World News: विधानसभा में जिस पाकिस्तानी महिला नेता की ‘आशिकी’ हो रही वायरल, जानिए वो कौन है? – INA NEWS