यूपी – UP News: PWD 36 करोड़ से बनवा रहा सड़क, ग्रामीणों ने हाथों से उखाड़ लिया; धांधली का आरोप लगाकर किया हंगामा – INA
Table of Contents
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महराजगंज-इन्हौना मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग की तरफ से कराया जा रहा है। रविवार को ग्रामीणों ने घटिया निर्माण को लेकर हंगामा कर दिया। लोगों ने हाथ से उखाड़ा तो सड़क उखड़ गई। घंटों हंगामा किया गया। लोगों ने नारेबाजी करके विरेझ जताया। काम बंद करा दिया। अधिकारियों के मौके पर आने के बाद ही काम शुरू होने देने की बात कही।
मौजूद लोगों ने बताया कि जिस तरह से सड़क बनाई जा रही है, वह छह महीने भी नहीं चल पाएगी। अभी हाथों से उखाड़ने पर उखड़ जा रही है। क्योंकि घटिया सामाग्री से इसका निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-
मेल पर मिली धमकी: 5.50 लाख डॉलर नहीं मिले तो उड़ा देंगे आधा दर्जन से अधिक होटल, पुलिस और साइबर टीम अलर्ट