यूपी – UP News: PWD 36 करोड़ से बनवा रहा सड़क, ग्रामीणों ने हाथों से उखाड़ लिया; धांधली का आरोप लगाकर किया हंगामा – INA

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महराजगंज-इन्हौना मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग की तरफ से कराया जा रहा है। रविवार को ग्रामीणों ने घटिया निर्माण को लेकर हंगामा कर दिया। लोगों ने हाथ से उखाड़ा तो सड़क उखड़ गई। घंटों हंगामा किया गया। लोगों ने नारेबाजी करके विरेझ जताया। काम बंद करा दिया। अधिकारियों के मौके पर आने के बाद ही काम शुरू होने देने की बात कही।

मौजूद लोगों ने बताया कि जिस तरह से सड़क बनाई जा रही है, वह छह महीने भी नहीं चल पाएगी। अभी हाथों से उखाड़ने पर उखड़ जा रही है। क्योंकि घटिया सामाग्री से इसका निर्माण किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः- 
मेल पर मिली धमकी: 5.50 लाख डॉलर नहीं मिले तो उड़ा देंगे आधा दर्जन से अधिक होटल, पुलिस और साइबर टीम अलर्ट


महराजगंज इन्हौना मार्ग लंबे अरसे से बदहाल था। काफी जद्दोजहद के बाद इसका निर्माण कराया जा रहा है। इसकी लंबाई 17 किलोमीटर है। इसका निर्माण करीब 36 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग करा रहा है। 


यह लोग रहे मौजूद

रविवार को मुरैनी प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार, लोक नाथ पांडेय, भानू सिंह, मोहम्मद वसीम, कमलेश अंकित, पवन सिंह, संतोष रणधीर, सुशील मिश्रा, हरिहर सिंह सहित दो दर्जन ग्रामीणों ने खेरवा गांव के पास एकत्रित होकर सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया। 

यह भी पढ़ेंः- Ayodhya Deepotsav 2024: भव्य सजी है रामनगरी, मठ-मंदिर… घाट-महल सब होंगे जगमग; तस्वीरों में देखें अलौकिक छटा


जब तक अधिकारी नहीं आते, नहीं होने देंगे काम

विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से धांधली का आरोप लगाते हुए काम बंद करवा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान बिल्कुल नहीं रखा जा रहा है। जब तक जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर समस्या का निदान नहीं करेंगे, तब तक काम नहीं होने दिया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News