लाल किला ग्राउंड पर रावण दहन करने पहुंची 'सिंघम अगेन' की टीम, तीर चलाकर किया रावण का दहन #INA
‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर यानी दीवाली के मौके पर रिलीज होगी. जिसके लिए पूरी टीम दशहरे के मौके पर दिल्ली पहु्ंची है. ‘सिंघम अगेन’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी, अजय देवगन और करीना कपूर आज दिल्ली पहुंच चुके है. सभी मिलकर दशहरे का त्योहार दिल्लीवालों के साथ मनाते नजर आ रहे हैं. तीनों स्टार्स ने मिलकर आज दिल्ली के लाल किला मैदान में रावण दहन किया है. इसी के साथ उन्होंने बुराई पर अच्छाई की जीत का बड़ा मैसेज दिया है.
फिल्म में दिखेगी नए युग की रामायण
दीवाली के मौके पर सिंघम अगेन रिलीज हो रही है. फिल्म में इस बार रामायण से जुड़ी कहानी दिखाई जाने वाली है. इस बार अजय देवगन का रोल बाजीराव सिंघम अपनी पत्नी अवनी यानी करीना कपूर को बचाने श्रीलंका जाएंगे. सिंघम को अपनी सीता अवनी को बचाने में कई मुश्किलों का सामना करना होगा.
#WATCH | Actors Ajay Devgan, Kareena Kapoor, director Rohit Shetty attend the #DussehraCelebrations organised by Luv Kush Ramleela Committee at Red Fort in Delhi. pic.twitter.com/9c3BzotK0R
— ANI (@ANI) October 12, 2024
भूल भुलैया 3 से होगा क्लैश
‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश होगी फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका क्लैश कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ से होगा. वहींम ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर 5 दिन पहले रिलीज हो गया था. लगभग 5 मिनट लंबे इस ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है.फिल्म में अजय देवगन राम, करीना कपूर सीता, टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण, रणवीर सिंह हनुमान, अक्षय कुमार जटायु और अर्जुन कपूर रावण से प्रेरित किरदारों में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें – नानी बनी नीना गुप्ता, अष्टमी पर मसाबा गुप्ता ने नन्ही परी को दिया जन्म
ये भी पढ़ें – सिंदूर खेला में अनुपमा ने बेटे संग की ऐसी हरकत, फैंस बोले चाइल्ड एब्यूज
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.