शराब के नशे में बाप-बटे बने हत्यारे, मामूली बहस पर युवक की ले ली जान #INA

Ballia Murder Case: उत्तर प्रदेश के बलिया में शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने अपने ही एक दोस्त की जान ले ली. आरोप है कि दोनों का शराब के नशे में विवाद होने के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी. वारदात गुरुवार की बताई जा रही है, जिसपर एक अधिकारी ने कहा कि मुछपरा इलाके में नशे में धुत दो लोगों ने लाठियों से हमला किया, एक बाद एक कई वार किये जिससे 30 साल के युवक ने चोटिल होकर दम तोड़ दिया.

मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट मानें तो पुलिस ने बताया कि बलिराम पांडे और कमलेश गोंड बुधवार रात एक साथ शराब पी रहे थे, तभी उनके बीच तीखी बहस शुरू हो गई और खूनी संघर्ष तक पहुंच गई. एसपी विक्रांत वीर ने कहा, ‘कमलेश गोंड ने अपने बेटे शैलेन्द्र गोंड के साथ मिलकर बलिराम पांडे पर लाठियों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए जिला अस्पताल बलिया ले जाने के बावजूद, बलिराम ने दम तोड़ दिया.’

इस मामले को लेकर पूरे परिवार में मातम पसर गया. मृतक की पत्नी पुष्पा पांडे की शिकायत पर गोंड और उनके बेटे शैलेन्द्र पर बीएनएस धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा, ‘दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.’ साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.

लखनऊ में भी हुआ था ऐसा ही हत्याकांड

बता दें कि इससे पहले ऐसा ही एक हत्याकांड बीते आठ अगस्त को लखनऊ में देखने को मिला था. यहां इटौंजा में शराब के नशे में एक युवक को उसी के दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया था. हत्या की इस वारदात को लेकर पुलिस ने बताया था कि हत्यारा उसके बचपन का दोस्त ही था. उसने नशे में अपने दोस्त का गला घोंट कर मार डाला और फिर भाग निकला. 

डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि इटौंजा थाना क्षेत्र में गोहना खुर्द खेत के बगल में एक गड्ढे के अंदर अज्ञात लाश बरामद हुई थी, जिसकी शिनाख्त इटौंजा के आशीष लोधी के रूप में हुई. इसके बाद मृतक के पिता देशराज लोधी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया था. फिर पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू की तो सामने आया इस मर्डर को उसके ही बचपन के दोस्त ने अंजाम दिया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News