समस्तीपुर: जियो सीम लगा स्मार्ट मीटर में लगी आग, हुई भारी नुकसान

वारिसनगर/समस्तीपुर
समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-13 मथुरापुर राधेश्याम स्वीट मिठाई दुकान में शनिवार की रात्रि करीब 2 बजे अचानक जियो सीम लगा स्मार्ट मीटर में आग लग गई। इससे बड़ी क्षति बताई जाती है।
स्वीट कॉर्नर के प्रोपराइटर विभा प्रसाद ने बताया कि हमलोग पूरे परिवार दुकान के ऊपर सोए हुए थे और नीचे दुकान में लगी स्मार्ट मीटर धूं-धूं कर जलने लगी। काफी धुआं होने के बाद हमलोगों को नींद खुली तो देखा कि स्मार्ट मीटर में आग लगी हुई है और वायरिंग, घरेलू सामग्री, फ्रिज इत्यादि समान जल रहा है। हल्ला करने पर लोगों ने जुटा और आग पर काबू पाया। हमारी हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
इस बाबत पूछे जाने पर विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इन दोनों लगातार कहीं ना कहीं स्मार्ट मीटर में किसी न किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत उपभोक्ता कर रहे हैं। अब तो जियो की सीस लगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर में आग लगने की घटनाएं भी हो रही है। एक तरफ उपभोक्ता बढ़ी हुई बिजली बिल से परेशान है तो अब दूसरी तरफ आग लगने समेत प्रीपेड स्मार्ट मीटर में कई गड़बड़ियां उजागर हो रहा जो जांच का विषय है। माले नेता ने स्मार्ट मीटर में आग लगने की घटना की टेक्निकल टीम से उच्च स्तरीय जांच कर गड़बड़ी को दूर करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, पीड़ित उपभोक्ता को मुआवजा देने की मांग की है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News