सर्दियों में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं? यहां जानिए Free का नुस्खा, हर कोई पूछेगा सीक्रेट #INA

Coconut Oil Benefits: सर्दियों में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है. स्किन में ड्राईनेस, खुजली, डार्कनेस और दाग-धब्बे भी हो जाते हैं. ऐसे में लोग इसे रिपेयर करने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स लगाना शुरू कर देते हैं. लेकिन इससे उन्हें परमानेंट सॉल्यूशन नहीं मिलता है. बल्कि इससे स्किन और ज्यादा खराब हो सकती है. विंटर में स्किन केयर कैसे करें या सर्दियों में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं, ये हमें पता होना चाहिए. हम सर्दियों में हीटर और ब्लोअर जैसी सभी सुविधाओं का आनंद लेते हैं, धूप में बाहर रहते हैं और गर्म पानी से स्नान करते हैं. इसके साथ ही प्रदूषण बढ़ने से भी स्किन खराब हो सकती है. ऐसे में हम यहां आपके लिए एक फ्री का नुस्खा लेकर आए हैं. जिससे न केवल आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी बल्कि आपके चेहरे कि चमक देखकर आपकी सहेलियां भी इसका सीक्रेट आपसे पूछेंगी. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

चेहरे पर नारियल का तेल लगाने के फायदे

कई शोधों में ये बात सामने आ चुकी है कि नारियल का तेल (Coconut Oil)बेहद गुणकारी है. इसमें वो सबकुछ है, जो स्किन के लिए बेहद जरूरी हैं. इस तेल को लगाने से स्किन बाहरी इन्फेक्शन से आसानी से बच जाती है. ये नेचुरल मॉश्चराइजर की तरह काम करता है. इसे सेंसिटिव जगहों जैसे आंखों के नीचे और होठों पर भी लगा सकते हैं. कुछ ही दिनों में आप सुंदर चेहरा पा लेंगी. 

चेहरे के लिए नारियल तेल के फायदे (Benefits of coconut oil on face)

स्किन को करे हाइड्रेट

नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे नरम और चमकदार बनाता है. इससे चेहरे पर किसी तरह की समस्या नहीं होने पाती है और वह अंदर से हेल्दी बनता है. सर्दियो में इस तेल के फायदे बढ़ जाते हैं.

स्किन पर दाग-धब्बों को हटाए 

नारियल तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है. इसे अगर सही तरह इस्तेमाल किया जाए तो यह चेहरे को खिला-खिला और खूबसूरत बनाने का काम करता है.

झुर्रियां हो जाएंगी गायब 

नारियल तेल चेहरे के लिए रामबाण से कम नहीं है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा की झुर्रियों को कम करने में मदद करता है और दाग-धब्बों को मिटाता है. इससे मुंहासों की समस्या भी दूर हो सकती है.

एक्ने और मुहांसों से दिलाए छुटकारा 

नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो एक्ने और मुहांसों को दूर करने में मदद करते हैं. इससे चेहरे की गंदगी पूरी तरह साफ होती है और वह खूबसूरत बनता है. कोकोनट ऑयल हर तरह के दाग-धब्बे दूर करने में मदद करता है.

सूरज की हानिकारक किरणों से करे बचाव 

नारियल तेल में मौजूद SPF (Sun Protection Factor) त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और उसे अंदर से डैमेज होने से बचाता है. इससे चेहरे को कड़ी धूप से बचने में मदद मिलती है.

चेहरे पर नारियल का तेल कैसे लगाएं? 

रोजाना रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर नारियल का तेल लगाएं.
अपने चेहरे को साफ करें और फिर नारियल का तेल लगाएं.
कोकोनट ऑयल को अपने हाथों और पैरों पर भी लगा सकते हैं.
नारियल का तेल बालों में भी लगा सकते हैं. इससे बाल सॉफ्ट, सिल्की और चमकदार बनते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़े: पुरानी से पुरानी झाइयां जड़ से खत्म करने का तरीका, रात में लगाएं ये चीज एक महीने में दिखेगा असर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News