सांसद अमृतपाल के साथी सहित 4 गिरफ्तार, अवैध हथियार भी किये बरामद, देने वाले थे बड़ी वारदात को अंजाम #INA

पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृपताल सिंह के मुख्य सहयोगी सहित चार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. यह कार्रवाई जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा की गई है. गिरफ्तार चारों आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह निवासी गांव हैबोवाल होशियारपुर, गुरभज सिंह निवासी गांव गुडारा फिरोजपुर, सतिंदर सिंह उर्फ काला निवासी गांव पलाही होशियारपुर और भरत उर्फ भाऊ निवासी मोहल्ला पट्टी तरनतारन के रूप में की गई है. इसमें मुख्य आरोपी लखविंदर सिंह पर अवैध हथियार व नशा तस्करी, जबरन वसूली और अन्य कई आरोप हैं. 

नशा और हथियारों का था व्यापार

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि यह गैंग राज्य में सक्रिय था और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के उद्देश्य से एक बड़े ऑपरेशन की प्लानिंग कर रहा था. पहले गिरफ्तार किया गया आरोपी हर्षदीप सिंह, लखविंदर सिंह से परिचित था, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लखविंदर सिंह हर्षदीप सिंह को ड्रग्स की आपूर्ति करता था, जो अवैध हथियारों के व्यापार में भी शामिल था। इसके अलावा लखविंदर सिंह उसे अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी गुरभेज सिंह से मिलाता था। 

कैसे बनाया गैंग

कमिश्नर ने आगे कहा कि गुरभज सिंह पहले कपूरथला जेल में सजा काट रहा था. उसके ऊपर अमृतपाल मामले और अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले का आरोप था. जेल में उसकी मुलाकात लखविंदर सिंह से हुई, जो पहले से ही एक हत्या के मामले में जेल में था. जांच के दौरान मालूम हुआ कि उन्होंने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी. इन लोगों के बीच फोन कॉल और टेक्स्ट मैसेज होते थे, जो इशारा करते हैं कि वे अपने विरोधियों को निशाना बना रहे थे और साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: जेल में बंद सांसद अमृतपाल को लगा झटका, अब इस हत्याकांड में नामजद

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

कमिश्नर स्वप्न ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना न्यू बारादरी जालंधर में 25-54-59 आर्म्स एक्ट 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के पास से 12 बोर के 10 कारतूस, 315 बोर के आठ कारतूस और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News