सीजी- लोहारीडीह मामला: कचरू साहू की हत्या पर सियासत शुरू, पूर्व सीएम भूपेश बघेल व डिप्टी सीएम विजय शर्मा आमने-सामने – INA

रेंगाखार जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह मामला पूरे प्रदेश में चर्चित है। एक दिन पहले बुधवार को बालाघाट पुलिस ने कचरू साहू हत्या मामले में चार लोगों को जेल भेजा है। कचरू साहू के मौत को कबीरधाम व बालाघाट पुलिस शुरूआती जांच में आत्महत्या बता रहा थी। करीब एक माह के बाद इसे हत्या बताते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को हुए खुलासे के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है।
इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल व कबीरधाम जिले से कवर्धा विधायक डिप्टी सीएम विजय शर्मा आमने-सामने हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ‘लोहारीडीह प्रकरण में नया मोड़ आया है, जिस व्यक्ति के कथन पर पुलिस ने 167 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है वही कचरू का हत्यारा निकला है। इस घटना को शुरू से दबाने का काम किया गया है। तत्कालीन एसपी व गृहमंत्री की भूमिका संदिग्ध है। हम इस मामले की हाईकोर्ट के जज से जांच कराने की मांग करते है। हम चाहते है कि सही आरोपी पकड़ा जाए। हमारे दबाव व कचरू साहू की बेटी की मांग पर ही हत्याकांड का खुलासा हुआ है।’
दूसरी ओर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि ‘लोहारडीह में पहली हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। अब इस पर भूपेश बघेल को राजनीति करनी थी, इसलिए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। गांव में विवाद को बढ़ाकर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम बंद करें। भूपेश बघेल को शर्म आनी चाहिए, छोटे बच्चों के नाम पर राजनीति करते हैं। सूरजपुर की घटना में एनएसयूआई की संलिप्तता साफ दर्शाता है कि ऐसे ही लोगों को भूपेश और कांग्रेस के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, लेकिन कोई कुछ भी हो किसी का भी संरक्षण हो सख्त कार्रवाई होगी। भूपेश बघेल सोशल मीडिया हैंडल पर नाबालिग बच्ची का नाम ले रहे है….गांव में शांति हो भूपेश बघेल नहीं चाहते।’