सीजी- CG: फर्जी लेटर बनाकर बीईओ बनने वाले दयाल सिंह गिरफ्तार, मंत्रालय का फर्जी लेटर बनाकर बना था बीईओ – INA

कवर्धा सिटी कोतवाली पुलिस ने एक शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। प्रिंसिपल का नाम दयाल सिंह है, जो बीते दिनों मंत्रालय का फर्जी लेटर बनाकर बीईओ (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) बन गया था। बाद में जब डीईओ (डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर) को शक हुआ तो जांच कराई गई, तब लेटर फर्जी निकला। ऐसे में आरोपी दयाल सिंह के खिलाफ कोतवाली थाना कवर्धा में शिकायत दर्ज कराई गई।