सीजी- CG: बस्तर मड़ई में दायरा बैंड 'ऐसा जादू है मेरे बस्तर में' की शानदार प्रस्तुति, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक; तस्वीरें – INA

बस्तर दशहरा के तत्वाधान में बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला के अवसर पर लालबाग मैदान में शानदार आयोजन हुआ। यहां दायरा बैंड ने अपने गीत “ऐसा जादू है मेरे बस्तर में” की प्रस्तुति से पूरे दर्शक वर्ग को मंत्रमुग्ध कर दिया।