सीजी- CG: हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध, बच्चों ने धान की बालियां भेंटकर किया स्वागत – INA
Table of Contents
हुनर उम्र का मोहताज नहीं… यह कहावत नहीं, बल्कि कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के सुदूर ग्राम लटमा के पीएमश्री स्कूल के चौथी कक्षा में पढ़ाई करने वाले मासूम मोहित ने कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के समक्ष हारमोनियम पर मधुर धुन बजाकर यह साबित किया कि हुनर उम्र का मोहताज नहीं। मोहित की मासूमियत और संगीत के प्रति उसके लगाव ने कलेक्टर को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने तुरंत कहा, “वाह! शाबास!” यह क्षण न केवल मोहित, बल्कि पूरे स्कूल के लिए गर्व का पल था। इसके पहले स्कूल के बच्चों ने कलेक्टर का स्वागत धान की बालियां भेंटकर की।