सीजी- Chhattisgarh: ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स पर जीएसटी टीम ने की छापेमारी, देर रात तक चलती रही कार्रवाई – INA
कटघोरा स्थित मुख्य मार्ग पर संचालित ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स में जीएसटी की टीम ने छापा मारा। देर रात तक कार्रवाई चलती रही। बताया जा रहा है कि चार वाहन में जीएसटी की टीम ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स पहुंची और कार्रवाई शुरू की। इस दौरान दुकान संचालक पवन अग्रवाल से पूछताछ शुरू करते हुए दस्तावेजों की जांच शुरू की गई। टीम ने अलग-अलग तरीकों से संचालक से पूछताछ करते हुए कार्रवाई देर रात तक जारी रखी।
बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही जीएसटी की टीम ने ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स में छापा मारा था। इसके बाद दूसरी बार फिर से टीम छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि दुकान संचालक पिता-पुत्र ठेकेदारी का काम भी करते हैं। अलग-अलग विभागों में काम करने की बात सामने आ रही है। ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स में दूसरी बार छापामार कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप तो मचा हुआ है। वहीं, त्योहारी सीजन होने के चलते निश्चित ही व्यापार पर असर पड़ेगा।