सीजी- Chhattisgarh: थुलथुली से बरामद हथियारों में एक शहीद एसपी का भी हथियार शामिल, 11 की हुई शिनाख्त – INA
तीन व चार अक्तूबर को नारायणपुर व दंतेवाड़ा की सीमा से लगे थुलथुली गांव में हुई नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने काफी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। उन बरामद हथियारों की जब शिनाख्ती की गई तो एक हथियार मदनवाड़ा में शहीद हुए एसपी का भी निकला है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस बात का खुलासा बस्तर रेंज आईजी के द्वारा किया गया है।
बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि तीन व चार अक्तूबर को नक्सलियों के खिलाफ चले इस बड़े ऑपरेशन में पुलिस ने 38 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए सभी नक्सलियों पर इनाम घोषित किया गया था। इन नक्सलियों के इनाम की जब गणना की गई तो दो करोड़ से भी अधिक की राशि बताई गई। इस घटना का सबसे बड़ा खुलासा यह रहा है कि कुछ वर्ष पहले मदनवाड़ा में शहीद हुए एसपी विनोद चौबे से लूटा गया हथियार भी थुलथुली में मारे गए नक्सलियों से बरामद किया गया है।
इस आपरेशन को पुलिस जवानों ने 3 व 4 अक्टूबर को दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अंजाम दिया था, जहाँ पुलिस को बिना किसी हानि के नक्सलियों से हुए बड़े मुठभेड़ में 38 नक्सलियों को फोर्स के जवानों ने मार गिराया था, साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक समान भी जब्त किया गया था, बरामद 11 हथियारों की अब तक की गई शिनाख्त हुई है।
आईजी के द्वारा किये गए खुलासे में एक बात यह भी सामने आई है कि नक्सलियों के द्वारा झाराघाटी, टेकलगुड़ेम, गीदम थाना लूट, किरंदुल सहित पूर्व में नक्सलियों के द्वारा अंजाम दिए गए घटना में लूटे हुए हथियार पुलिस ने इस घटना के साथ ही वापस रिकवर कर लिए गए है। थुलथुली से रिकवर अन्य हथियारों की शिनाख्ती की कार्रवाई फोर्स कर रही है।