सीजी- IIT Bhilai: 26 अक्तूबर को मनाया जाएगा का दीक्षांत समारोह, मुख्य अतिथि की भूमिका में रहेंगी राष्ट्रपति मुर्मु – INA

Table of Contents

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भिलाई का तीसरा और चौथा दीक्षांत समारोह 26 अक्तूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। वहीं, इस दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी विशेष रूप से शामिल होंगे। 

आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण होगा, जब पहली बार राष्ट्रपति भिलाई आईआईटी दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। दीक्षांत समारोह में 2023 और 2024 में स्नातक करने वाले 396 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसमें 2023 बैच में 13 छात्रों को पीएचडी, 11 एमएससी, 27 एमटेक, 13 बीटेक (ऑनर्स) और 123 बीटेक स्नातक शामिल हैं। 

वहीं, 2024 में स्नातक बैच में 8 पीएचडी, 20 एमएससी, 19 एमटेक, 12 बीटेक (ऑनर्स) और 150 बीटेक छात्र शामिल हैं। इसके अलावा 2023 बैच के 13 छात्रों और 2024 बैच के 10 छात्रों को सीनेट पुरस्कारों के लिए भी सिफारिश की जाएगी। राष्ट्रपति 26 अक्तूबर को सुबह 11 बजे आईआईटी भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे भिलाई से वापस रायपुर स्थित राजभवन लौटेंगी।

वहीं, आईआईटी कैंपस को पूरी तरह सुरक्षा घेरे में कवर किया गया। दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सभी प्रवेश द्वार से सिर्फ अधिकृत वाहनों की ही आवाजाही रहेगी। बिना पास के कोई भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध होगा। राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार आईआईटी कैंपस में ही तीन हेलीपेड बनाए गए हैं। हेलीपेड से ऑडिटोरियम तक कार के द्वारा राष्ट्रपति को लेकर जाने को लेकर रिहर्सल किया जा रहा है। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस ने आईआईटी के आसपास और होटल में रुकने वाले की जानकारी जुटा रही है और आसपास के रूट में बदलाव किए जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News