सीजी- Raigarh: अज्ञात चोरों ने नकदी रकम समेत चोरी किए जेवरात, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस – INA
रायगढ़ जिले में एक बार फिर से अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी रकम समेत सोने के जेवरात पर हाथ साफ किया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कौहाकुंडा निवासी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बालाजी मेट्रो अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। वह अपने परिवार के साथ नौ अक्तूबर को ओडिशा में स्थित जगन्नाथ पुरी मंदिर दर्शन करने गया था। दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इसी बीच 11 अक्तूबर की सुबह आठ बजे पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर के सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इस सूचना के बाद तत्काल वह रायगढ़ पहुंचा तो देखा कि घर के सामने गेट में लगा ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था।
दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घर के सामानो को चेक करने पर पता चला कि अलमीरा मे रखे बच्चो के दो नग सोने का चैन नहीं था, जिसका वजन लगभग 10 ग्राम मूल्य करीब 70 हजार था और पेंट के जेब से नगद 2 हजार 200 रुपये नहीं थे। अज्ञात चोरों ने सुने मकान का ताला तोड़कर लगभग 72 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305(ए) 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।