सीवान में फिर जहरीली शराबकांड, 1 की तड़प-तड़प कर मौत, कई की स्थिति गंभीर #INA

Siwan Poisonous Liquor Scandal: बिहार में मार्च, 2016 से पूर्णरूप से शराबबंदी कानून लागू है. शराबबंदी कानून में राज्य सरकार अब तक तीन बार संशोधन भी कर चुकी है. शराबबंदी के 8 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उत्पाद विभाग और पुलिस लोगों को शराब तस्करी  या शराब पार्टी करते हुए पकड़ रहे हैं.

एक बार फिर सीवान में जहरीली शराबकांड

गुरुवार को प्रदेश के सीवान जिले से जहरीली शराब कांड का मामला सामने आया है, जहां जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इस शराबकांड में एक शख्स की जान चली गई है. वहीं, दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. एक का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है. घटना नवीगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

जहरीली शराब से 1 की मौत

एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से लोगों की स्थिति बिगड़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. गांव में भी दहशत का माहौल है. फिलहाल, मरीजों का इलाज जारी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जहरीली शराब की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ी है.

यह भी पढ़ें- बिहार से बड़ी खबर, SSC एग्जाम सेंटर से 35 मुन्ना भाई गिरफ्तार

5 की स्थिति गंभीर

वहीं, पुलिस-प्रशासन इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. मरीज ने शराब पीने की बात स्वीकार कर ली है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पिछले महीने ही बिहार के छपरा और सीवान जिले से जहरीली शराबकांड का मामला सामने आया था. इस घटना में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की जानकारी सामने आई थी. घटना पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था. 

2016 से प्रदेश में शराबबंदी

एक बार फिर से सीवान से जहरीली शराबकांड का मामला सामने आया है. एक शख्स की मौत हो चुकी है तो एक शख्स की आंखों की रोशनी भी चली गई है. बीमार उमेश राय ने शराब पीने की बात कबूलते हुए कहा कि बुधवार की शाम 50 रुपये में शराब खरीदा था और उसे पीने के बाद ही गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद से ही पेट में दर्द और उल्टी हो रही है. फिलहाल, उमेश का इलाज सीवान के ही सदर अस्पताल में चलरहा है. बिहार में प्रशासन की सख्ती के बाद भी जहरीली शराबकांड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News