सोनभद्र जिले में यातायात माह का समाज कल्याण राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ, जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज के डी.आर. ड्रीम्स, लक्जरीयस वैक्वेट में आज यातायात माह का शुभारंभ राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव गोंड , जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह , पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व नगरपालिक चेयरमैन रूबी प्रसाद द्वारा दीप प्रज्जवल्लित कर जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुनयोजित तरीके से अग्रसर बनाये रखने के उद्देश्य से व आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किये जाने के लिए प्रारंभ किया गया है। इस दौरान एसपी ने बताया कि यातायात नियमों के पालन करने से ही हम दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं।

Table of Contents

वही यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अगर आप नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटना को टाल सकते हैं और उलंघन करेंगे तो दुर्घटना को दावत देंगे। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाइए की। यातायात नियमों के पालन से ही वाहन दुर्घटनाओ से बचा जा सकता है ।

उन्होंने बताया कि यातायात माह नवम्बर-2024 के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा । इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता हेतु जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा ।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/इयरफोन का प्रयोग न करे , नाबालिक बच्चो का वाहन चलाना वर्जित है, दो पहिया वाहन चालक एवम् पीछे बैठी सवारी हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य है , चार पहिया वाहनों का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करे , गाडियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना नियम विरूद्ध है , गाडियों में निर्धारित क्षमता से अधिक गति से वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है , दायें बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करे , वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करे , वाहनों पर आगे व पीछे दोनो साइड निर्धारित रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चले , एम्बुलेंस एवं फायर वाहनों को जाने हेतु रास्ता पहले प्रदान करे।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News