स्कूटी से गिरकर समाजसेवी प्रदीप कशेरा उर्फ भूंडु गिरकर गम्भीर रूप से घायल,रेफर
दुद्धी सोनभद्र ।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीडर गांव में सोमवार की दोपहर में करीब साढ़े 3 बजे अपने स्कूटी से गिरकर एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार समाजसेवी प्रदीप कशेरा उर्फ (भुंडू) 62 पुत्र हिरासाव निवासी वार्ड 10 कस्बा दुद्धी दोपहर में लगभग साढ़े 3 बजे दो से तीन किलो मीटर की दूरी पर स्थित बीडर गांव में स्कूटी से किसी काम से जा रहे थे, इसी बीच उन्हें चक्कर आया और वह बीडर गांव में स्कूटी से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है।
Table of Contents