स्मार्ट वॉशिंग, आसान लाइफ! Top Loading LG Washing Machine में हर कपड़े को मिलेगी बिना झंझट के बेदाग सफाई #INA

Top Loading LG Washing Machine: एलजी ब्रांड में टॉप लोड फंक्शन वाली वॉशिंग मशीन ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. यहां हम आपको एडवांस फीचर्स वाली वॉशिंग मशीन के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी, रैट अवे फीचर्स, स्टिम वॉश, स्मार्ट मोशन, और डिजिटल डिस्प्ले मिलेगी. ये सभी फीचर्स इस वॉशिंग मशीन को बाकी वॉशिंग मशीन से बेहतर और अलग बनाते हैं. इनकी एनर्जी एफिशिएंसी बहुत अच्छी है. एलजी ब्रांड की ये वॉशिंग मशीन कम बिजली की खपत करती हैं. इन्हें इस्तेमाल करने से आपके बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा. फैमिली साइज के हिसाब से इनमें आपको अलग-अलग कैपेसिटी की वॉशिंग मशीनें मिल जाएंगी. 

यहां हमने प्राइस रेंज और कैपेसिटी रेंज के हिसाब से टॉप 5 एलजी वॉशिंग मशीन को लिस्ट किया है, जिन्हें ऑपरेट करन आसान है. इन वॉशिंग मशीन की एनर्जी रेटिंग 5 स्टार है. एनर्जी एफिशिएंट होने के साथ ये वॉशिंग मशीन ग्रेट वॉश क्वालिटी देती हैं. इनमें आपको इनबिल्ट हीटर फंक्शन भी मिलेगा, जिससे जिद्दी दाग आसानी से साफ हो सकेंगे. साथ ही इनमें कपड़ों को भी फास्ट स्पीड में सुखाया जा सकता है. स्मार्ट डायग्नसिस फंक्शन की वजह से इन वॉशिंग मशीन को Best LG Washing Machine In India की रेटिंग मिली हुई है. अगर आपको कम बिजली खपत और पानी खपत में एक अच्छी वॉशिंग मशीन इस्तेमाल करनी है, तो आप एलजी की वॉशिंग मशीन ले सकते हैं. 

Best Kitchen Chimneys Under 25000 आपकी रसोई का असली साथी, मिलेगी कम कीमत में ज्यादा सफाई

Top Loading LG Washing Machine: हर कपड़े को मिलेगी नए जैसी चमक

एलजी वॉशिंग मशीन की खासियत की बात करें, तो इनकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी होती है और इनमें मल्टीपल वॉश प्रोग्राम होता है. लंबे समय की वारण्टी के साथ इन वॉशिंग मशीनों को आप कई सालों तक बिना खराब हुए इस्तेमाल कर सकते हैं. इनके डिजिटल डिस्प्ले पर आपको चयनित वॉश प्रोग्राम और ऑन/ ऑफ की जानकारी मिलेगी. टब क्लिन की मदद से एलजी के वॉशिंग मशीन में आपको स्पेसियस वॉश फंक्शन मिलता है, जिससे इनमें कपड़ों को साफ करना आसान हो जाता है. 

1. LG 8 Kg 5 Star Top Loading Washing Machine

यह एलजी की फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है, जिसमें टॉप लोड फंक्शन है. इस वॉशिंग मशीन में कपड़े डालने में आपको परेशानी नही होगी. वॉशिंग मशीन में स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे एनर्जी एफिशिएंट बनाती है. बेहतरीन वॉश क्वालिटी के लिए आप इस वॉशिंग मशीन को ले सकते हैं. इस वॉशिंग मशीन को यूज करना बेहद आसान है. इसमें वॉश और ड्राइंग दोनों फंक्शन है. 8 किलो कैपेसिटी की यह LG Top Load Washer लार्ज साइज फैमिली के लिए सूटेबल है. 

LG 8 Kg 5 Star Top Loading Washing Machine

यहां देखें 

इसकी एनर्जी रेटिंग 5 स्टार की है. स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी इसमें 36% बिजली की बचत करती है. 2 साल की वारण्टी के साथ इस वॉशिंग मशीन को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी रोटेशनल स्पीड 700 RPM की है. हाई स्पीन स्पीड की मदद से इसमें कपड़ों को धुला और सुखाया जा सकता है. LG 8 Kg 5 Star Top Loading Washing Machine Price: Rs 18,790

2. LG 6.5 Kg 5 Star Inverter Washing Machine

एलजी की इस वॉशिंग मशीन में टर्बो ड्रम है, जो कपड़ों को सबसे बेहतरीन धुलाई देती है और इसमें जिद्दी से जिद्दी दाम भी पावरफुस स्ट्रिम की मदद से साफ हो जाते हैं. ड्रम स्टेनलेस स्टील मटेरियल का है, जो कि काफी मजबूत है. पावर ऑन और ऑफ की जानकारी के लिए इसमें एक पैनल दिया गया है. इस Best LG Washing Machine In India में आप कपड़ों के फैब्रिक मटेरियल के हिसाब से वॉश प्रोग्राम को सेलेक्ट कर सकते हैं.

LG 6.5 Kg 5 Star Inverter Washing Machine

यहां देखें 

इसके साथ ही, इसमें वाटर लेवल सेलेक्शन का फंक्शन भी है. यह फुली ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन है, जो स्मॉल साइज फैमिली के लिए परफेक्ट है. 6.5 किलो कैपेसिटी की इस वॉशिंग मशीन को आप वॉश और ड्राइंग दोनों फंक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.  LG 6.5 Kg 5 Star Inverter Washing Machine Price: Rs 19,500

3. LG 9.0 Kg 5 Star Washing Machine 

केवल साफ नहीं बल्कि फ्रेश कपड़े चाहिए, तो एलजी की यह पलसेटर वाली वॉशिंग मशीन लीजिए, जिसमें आपको हाइजिन क्लोद्स मिलते हैं. इस वॉशिंग मशीन की लाइफ लंबे समय की है. इसमें नए डिजाइन का वाइड फिल्टर दिया गया है, जो लिंट कलेक्शन रेट बढ़ाता है. टॉप लोड वाली इस फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में AI डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी है,जो ऑटोमेटिकली वॉश साइकिल सेलेक्ट करती है. 

LG 9.0 Kg 5 Star Washing Machine 

यहां देखें 

इस LG Top Load Washer में पहले से ही 20,000 प्री लोडेड वॉश पैटर्न हैं. 9 किलो कैपेसिटी की इस वॉशिंग मशीन को लार्ज साइज फैमिली यूज कर सकते हैं. इसकी एनर्जी रेटिंग 5 स्टार की है. एनर्जी एफिशिएंसी के लिए इस वॉशिंग मशीन को BEE की रेटिंग मिली हुई है. LG 9.0 Kg 5 Star Washing Machine Price: Rs 27,990

यह भी पढ़ें: ठंड से अब कोई समझौता नहीं! Havells Geyser 15 Ltr Price चेक कर ऑर्डर करें बजट फ्रेंडली हॉट वाटर अप्लायंस

4. LG 7 Kg 5 Star Wind Jet Washing Machine 

एलजी की टॉप लोड फंक्शन वाली यह वॉशिंग मशीन सेमी ऑटोमेटिक है और इसमें रैट अवे फीचर्स है, जिससे इसके अंदर चूहे नहीं आते. कम पानी और बिजली की खपत में इस वॉशिंग मशीन को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. शानदार डिजाइन वाली इस वॉशिंग मशीन में वॉश और ड्राइंग दोनों फंक्शन है. 3-4 लोग इस 7 किलो कैपेसिटी की वॉशिंग मशीन को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Top Loading LG Washing Machine की स्पीन टब कैपेसिटी 5.5 किलो की है. 

4. LG 7 Kg 5 Star Wind Jet Washing Machine 

यहां देखें 

1300 RPM की रोटेशनल स्पीड की मदद से इसमें आप ढेर सारे कपड़ों को एकसाथ धुल और सुखा सकते हैं. इसकी एनर्जी रेटिंग 5 स्टार की है. इस वॉशिंग मशीन में 3 वॉश प्रोग्राम है. इसमें आप सॉफ्ट कपड़े और हार्ड कपड़े दोनों धुल सकते हैं. LG 7 Kg 5 Star Wind Jet Washing Machine Price: Rs 11,490

5. LG 7 Kg, 5 Star Washing Machine 

एलजी की यह 7 किलो कैपेसिटी की वॉशिंग मशीन हाइजिन स्टिम और डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ आर रही है. इस वॉशिंग मशीन में आपको बेहतरीन वॉश क्वालिटी मिलती है. कम पानी और बिजली की खपते से इस वॉशिंग मशीन को आप चला सकते हैं. इसमें एलर्जी केयर फंक्शन है, जो बच्चों के कपड़ों को अच्छी वॉश देता है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस Best LG Washing Machine In India में इनबिल्ट हीटर भी है, जिससे इसमें तुरंत कपड़े सुख जाते हैं. 

LG 7 Kg, 5 Star Washing Machine 

यहां देखें 

टच पैनल के साथ इस वॉशिंग मशीन को ऑपरेट करना आसान है. व्हाइट कलर की इस वॉशिंग मशीन की बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है. 3 से 4 लोग इस वॉशिंग मशीन को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी एनर्जी रेटिंग 5 स्टार की है. यह वॉशिंग मशीन कम बिजली की खपत करती है. इसमें 1200 RPM की हाई स्पीन स्पीड से कपड़े धुलते हैं. LG 7 Kg, 5 Star Washing Machine Price: Rs 26,990

Top Loading LG Washing Machine में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News