हरियाणा में दिल्ली के डॉक्टर की पिटाई:बीमार दादी को देखने आए थे; होटल मालिक बोला- 6 बोतल शराब पी, रोका तो मारपीट की

हरियाणा के हिसार में एक होटल में दिल्ली से आए मेदांता हॉस्पिटल के पूर्व डॉक्टर सर्वोत्तम और उनके दोस्त की पिटाई की गई। वह बीमार दादी को देखने के लिए आए हुए थे। उनका कहना है कि रात 1 बजे वह दादी के पास जाना चाहते थे लेकिन होटल के कर्मचारियों ने गेट नहीं खोला। विरोध करने पर उनसे मारपीट की। वहीं होटल मालिक नवीन कहा कि डॉक्टर और उसके दोस्त ने मारपीट की। यहां तक कि उनके एक कर्मचारी को कमरे में बंद कर पीटा गया। नवीन ने पुलिस को डॉक्टर के कमरे से बरामद बीयर की 5 और एक अंग्रेजी शराब की खाली बोतल भी दिखाई। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर के बयान पर होटल मालिक और उसके कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज भी खंगाली जा रही है। सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला जानिए… डॉक्टर के हिसार पुलिस को दिए बयान की 3 अहम बातें 1. दादी एडमिट थी तो रात को संभालने जाने लगे
डॉ. सर्वोत्तम चौहान ने बताया कि वह दिल्ली में फीजियोथैरेपिस्ट है। उनकी दादी सुखदा अस्पताल हिसार में दाखिल है। जिससे मिलने वह 16 नवंबर को दिल्ली से हिसार आए थे। शाम को देर होने के कारण हिसार में ही ठहरने की सोची और सुखदा अस्पताल से थोड़ी दूर ही होटल ऑलवेज वेलकम में रात में रुकने के लिए एक कमरा नंबर 205 को 1200 रुपए में बुक कर लिया था। उनके साथ दोस्त मोहित भी था। जो जींद के नरवाना का रहने वाला है। खाना वगैराह खाकर रात के करीब 1 बजे हम दादी को संभालने अस्पताल जाने लगे, तो होटल वालों ने होटल का मेन गेट बंद कर रखा था और होटल के 2 कर्मचारी गेट के पास बने कमरे में शराब पी रहे थे। 2. होटल से बाहर जाने को कहा, तो मना कर दिया
डॉक्टर ने बताया कि, मैंने और मेरे दोस्त ने होटल का मेन गेट खोलने के लिए कहा तो उन्होंने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर हमारी होटल के कर्मचारी सुनील और आनंद के साथ बहस हो गई। शराब के नशे में होने के कारण सुनील और आनंद हमारे साथ हाथापाई करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने होटल के मालिक नवीन कुमार को फोन कर दिया। कुछ ही देर में नवीन भी मौके पर आ गया। फिर होटल मालिक नवीन, सुनील और आनंद व अन्य 2 से 3 लड़कों ने उन पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। हम किसी तरह इनसे छूटकर भागने लगे तो इन सभी ने हमारा रास्ता रोककर हमारे साथ फिर से मारपीट की तथा हमे गंदी-गंदी गालियां देते रहे। 3. डायल 112 को फोन कर बुलाया और अस्पताल ले गए
डॉक्टर ने बताया कि झगड़े में इन्होंने मेरी सोने की चैन भी तोड़ दी। चेन उनके पास ही है लेकिन उसका करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हो गया। वह किसी तरह से बच-बचाकर होटल से नीचे आए तो इन्होंने कहा कि आज तो तुम बच गए, अगर दोबारा दिखे तो तुम्हें जान से मार देंगे। नीचे आकर मेरे दोस्त मोहित ने डायल 112 पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर आ गई। पुलिस की गाड़ी हमें नागरिक अस्पताल हिसार पहुंचाया, यहां मेरा इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि होटल के मालिक नवीन, सुनील,आनंद और अन्य 2 से 3 लोगों ने बिना किसी वजह से हमें बंधक बनाकर रखा। हमे गालियां दी, मारपीट करके चोटें पहुंचाई, सोने की चेन तोड़कर संपत्ति का नुकसान किया, रास्ता रोका और जान मारने की धमकी दी है। पुलिस ने फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सर्वोत्तम चौहान की शिकायत पर होटल मालिक नवीन कुमार और उसके दो कर्मचारियों सुनील और आनंद के खिलाफ धारा 15, 126, 190, 19(2),324(3),351(3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। होटल मालिक के बयान की 3 अहम बातें… 1. 6 बोतल बीयर-शराब पी, ओवरड्रिंक होकर बाहर जा रहे थे
होटल मालिक ने दावा किया कि इन दो लोगों ने 6 बोतल बीयर-शराब शराब पी थी। दोनों ने ओवरड्रिंक कर होटल में हंगामा किया। दोनों रात को एक बजे मेन गेट की चाबी मांगने लगे, जब उनसे कहा गया कि आप ओवर ड्रिंक हो, आपके साथ कुछ अनहोनी हो गई तो होटल इसका जिम्मेदार माना जाएगा। 2. रोकने पर डॉक्टर और उनके दोस्त भड़के, मारपीट की
इस पर डॉक्टर और उसका दोस्त भड़क गए और कमरे में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट करने लगे। बाकायदा पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद है। होटल मालिक ने कहा कि वह कई सालों से होटल चला रहा है, आज तक उसकी एक भी शिकायत नहीं आई है। वह कस्टमर से मारपीट करने की कभी सोच नहीं सकता। मगर डॉक्टर और उसके दोस्त ने कर्मचारियों से खुद पहले मारपीट की। अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस को सभी वीडियो और फुटेज मुहैया करवा दिए गए हैं। 3. अस्पताल में भर्ती 2 होटल कर्मचारी
वहीं इस मारपीट में घायल हुए 2 होटल कर्मचारी सिविल अस्पताल में दाखिल है। होटल मालिक नवीन ने बताया कि डॉक्टर और उसके दोस्त ने हमारे कर्मचारी को इतना मारा की उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया। वह दो दिन से नागरिक अस्पताल में दाखिल है। हमने भी पुलिस को बयान दिए हुए हैं। मगर डॉक्टर के प्रभाव में आकर पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। जबकि हमारे साथ ही घटना घटी, हम पीड़ित हैं और हमारे खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया गया। होटल मालिक ने बताया कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी लगाकर यह किराए पर बिल्डिंग लेकर होटल चला रहे हैं।

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News