हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला और कार्तिक पूर्णिमा मेला में विधि व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर, 11 नवंबर। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा, सुरक्षा और अन्य व्यवस्था को लेकर आज मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैशाली और सारण (छपरा) के जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को प्रातःकाल से प्रारंभ होकर 16 नवंबर के प्रातः काल तक रहेगा। कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान आदि के आलोक में सभी तैयारियां समय पर पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला दिनांक 13 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगा।

समीक्षा बैठक के बाद जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने जिला स्तरीय संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि कार्तिक स्नान के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। नाव परिचालन पर सख्ती बरती जाए।घाटों की साफ सफाई, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि सभी घाटों एवं उनके पहुंच पथ पर रोशनी की व्यवस्था एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा साउंड सिस्टम से सुरक्षा संबंधी उद्घोषणा करवाते रहेंगे।
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वह पेय जल तथा पर्याप्त संख्या में आधुनिक तकनीक पर आधारित शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी इस अवसर पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, एंबुलेंस तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। आगत श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए कौनहारा घाट और रामाशीष चौक पर मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे। कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। ट्रैफिक प्रभारी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान पर काम करेंगे। समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा), ओएसडी, एसडीएम,
डीपीआरओ, पथ निर्माण विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद तथा अंचलाधिकारी हाजीपुर आदि मौजूद थे।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science