हाजीपुर में छठ पूजा की तैयारी: 304 स्थानों पर 600 से अधिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त

हाजीपुर, 5 नवंबर। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने एक संयुक्त आदेश जारी करते हुए 304 स्थानों पर 600 से अधिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने की घोषणा की है।

Table of Contents

आज समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित एक जॉइंट ब्रीफिंग में, डीएम और एसपी ने सभी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने विशेषकर सभी उपखंड अधिकारियों (एसडीएम) को निर्देशित किया कि यदि किसी बिंदु पर किसी स्थान की कमी नजर आती है, तो उन्हें अपने स्तर से तत्काल प्रतिनियुक्ति करनी होगी। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए, घाटों पर बनाए गए वॉच टावरों पर भी तैनाती करना आवश्यक है।

इस दौरान बताया गया कि छठ पूजा के कारण 5 नवंबर से 8 नवंबर तक निजी नावों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एसडीएम, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी पर डाली गई है। प्रशासन ने घाटों की सुरक्षा और संरचना सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया है। सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, पर्याप्त रोशनी, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, पेयजल आदि की सुविधा का प्रावधान समय के भीतर करने के आदेश दिए गए हैं।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से, सभी घाटों की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। प्रतिनियुक्त अधिकारियों को जीपीएस टैग फोटो जिला के विधि व्यवस्था व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करने का भी निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी अधिकारी समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचें, ताकि 7 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम के अर्घ्य समाप्त होने तक और 8 नवंबर को रात्रि 2 बजे से भोर के अर्घ्य खत्म होने तक सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहें।

इस जॉइंट ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा), डीडीसी, डीपीआरओ सहित सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन की इस तत्परता से उम्मीद की जा रही है कि छठ पूजा का यह महापर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में मनाया जाएगा।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News