अंदर से कैसा दिखता है शाहरुख का 200 करोड़ का 'मन्नत', इंटिरियर देख फटी रह जाएंगी आंखें #INA
Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान भारत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. देशभर ही नहीं किंग खान की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. हर रोज शाहरुख की एक झलक पाने के लिए उनके बंगले मन्नत के सामने फैंस का जमावड़ा लगा रहता है. आज 2 नवंबर को किंग खान अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उनके बंगले में हजारों की भीड़ बंगले के बाहर पहुंच जाती हैं और शाहरुख भी फैंस से मिलते हैं. एक्टर के इस बंगले साल 2001 में 13.31 करोड़ का खरीदा था, जिसकी कीमत आज 200 करोड़ पहुंच गई है. करोड़ों की कीमत वाले इस बंगले की इनसाइड फोटोज आज हम आपको दिखाएंगे.
शाहरुख खान ने साल 2001 में बाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट से इस बंगले को लगभग 13.32 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने इस बंगले का नाम जन्नत रखा था. लेकिन साल 2005 में करियर में सफलता मिलने के बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर मन्नत रख दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’ 27,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. मन्नत बाहर से दिखने में बहुत रॉयल है और सफेद रंग से पेंट किया गया है. ये जितना आलीशान बाहर से दिखता है उतना ही खूबसूरत और बड़ा अंदर से भी है.
शाहरुख का बंगला छह मंजिल है और इसमें कई बेडरूम भी हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. इसके अलावा मन्नत में स्विमिंग, जिम, बॉक्सिंग रिंग, टेबल टेनिस लॉन और बेसमेंट भी मौजूद है.
किंग खान के बंगले को उनकी पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है और इसे काफी खूबसूरत बनाया गया है. इस बंगले में बड़े क्लासिक फ्रेंच खिड़कियां और खूबसूरती बढ़ाने के लिए डिजाइनर लाइट्स का इस्तेमाल किया गया हैं.
शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का कमरा भी बेहद खूबसूरत है. इस कमरे में हर्डवेयर का फ्लोर है, जिसका कलर लाइट ब्राउन है.अबराम खान के कमरे में ढेर सारे खिलौने भी है.
ये भी पढ़ें- Shahrukh के पास कभी हनीमून पर जाने के लिए नहीं थे पैसे, आज लंदन से लेकर दुबई तक में हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.