अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
मंटू राय संवाददाता अररिया
बिहार (अररिया)। रानीगंज प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन के पहले दिन सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें कोशकापुर दक्षिण से अध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार भारती व हरिनंदन सिंह, नंदनपुर से अमित कुमार झा, सहित तीन, फरकिया से अध्यक्ष के लिए एक , कोशकापुर उत्तर से दो, भोड़हा से दो, मोहनी से एक, बिस्टोरिया से दो कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना अपना पर्चा प्रखंड मुख्यालय में दाखिल किया । वहीं कार्यकारणी सदस्य पद के लिए कुल 23 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
वहीं नन्दनपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अमित कुमार झा ने कहा कि नंदनपुर की जनता हमको अगर जिताने का काम करेगी तो हम हर संभव सरकार की नियमों का पालन करते हुए सरकारी जितने योजना पैक्स अध्यक्ष के माध्यम से मिलता है जनता तक पोहचाने का काम करेंगे ये जनता से मेरा वादा है वही नंदनपुर पंचायत के ग्रामीण महेश जी ने बता की हम लोगों का पूरा सहयोग रहेगा और अमित कुमार झा भारी वेट से अपना जीत भी दर्ज करेंगे