अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा पर आह्वान:राज्यमंत्री नागर बोले: हम सभी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर प्राकृतिक संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करें

हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री राजेश नागर ने लोगों से आह्वान किया कि अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा पर हम सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। राज्यमंत्री शनिवार को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन पॉकेट-ए सेक्टर 28 में अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा का पर्व धार्मिक महत्व के साथ-साथ हमारी संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक भी है। भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के उपलक्ष्य में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाता है, जो हमें सिखाता है कि हमें प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और श्रद्धा रखनी चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि गोवर्धन पूजा के अवसर पर हम सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। हमें प्राकृतिक संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करना चाहिए और अपने आसपास हरियाली बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा गोवर्धन पूजा का यह प्रयास हमारी संस्कृति को संरक्षित करने में सहायक होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण का निर्माण भी करेगा। उन्होंने कहा हमें यह संकल्प करना है कि इंदौर सिटी की तर्ज पर अपने प्रदेश को साफ सुथरा कर एक मिसाल कायम करना है। इस दौरान रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मांगों का एक ज्ञापन राज्यमंत्री को सौंपा। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक बीआर सिंगला, चरण सिंह, विक्रम कपूर, आरपी सिंह, नरेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मनीष वैश्य, पीके गर्ग, तेजपाल, भारत भूषण गुप्ता, कौशल बाटला, बलराज गुप्ता, डीके जैन, संजय कसाना, जयवीर खटाना सहित काफी सेक्टरवासी मौजूद थे।

Table of Contents

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News