'अब कसेगा संगठित अपराधों पर शिकंजा', बुलडोजर एक्शन को लेकर आए SC के फैसले का यूपी सरकार ने किया Welcome #INA
सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन को लेकर आये फैसले पर उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिक्रिया आई है. यूपी में योगी सरकार ने न्यायालय के इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि इससे संगठित अपराध पर शिकंजा बड़ी ही आसानी से कसा जा सकता है. इतना ही नहीं अपराधियों में कानूनी नतीजों का डर भी पैदा हो जाएगा. दूसरी ओर विपक्ष का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से प्रदेश में ‘बुलडोजर आतंक’ जंगल राज भी नहीं बचेगा.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में होने वाली बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिशा-निर्देश तय किए. अदालत ने कहा कि बिना ‘कारण बताओ नोटिस’ के किसी भी संपत्ति को ध्वस्त नहीं किया जाना चाहिए. इसके साथ ही प्रभावितों को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया जाना जरूरी है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.