अरबपतियों ने पकड़ लिया माथा, जब युवक ने भाई की शादी में उड़ाए अनगिनत पैसे #INA
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने नहीं आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक शादी में कई लाख रुपये हवा में उड़ा देता है. सोशल मीडियो पर युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
20 लाख रुपये हवा में उड़ाए
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नहीं बल्कि कई युवक अपने छत्त के ऊपर रुपये हवा में उड़ा रहा होता है. युवक लगातार हवा में पैसे उड़ा रहे होते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी हाथों में पैसा है और बिना सोचे हवा में उड़ा रहे हैं.
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि लोगों ने वहां पर 20 लाख रुपये हवा में उड़ाए हैं. अब इसमें कितनी सच्चाई है, इस बारे मे स्पष्ट जानकारी नहीं है. वहीं, ये वीडियो कहां का ये भी पता नहीं चल पाया है. न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Amiri Ho To aisi Ho 🥲 pic.twitter.com/MJWMHkYpFS
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) November 21, 2024
ये भी पढ़ें- भैंसें को देखते ही शेर की हुई सिट्टी-पिट्टी गुम, देख वीडियो नहीं होगा सच में यकीन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग पागल हो चुके हैं, जिसके पास जरा सा भी पैसा होता है, वो पागल हो जाता है. एक यूजर ने लिखा कि इस देश में एक तरफ गरीबी चरम पर है तो दूसरी तरफ अमीरियत आसमान छू रही है.
एक यूजर ने लिखा कि किसी गरीब का घर बना देता कितना अच्छा हो जाता. वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी है. एक यूजर ने लिखा कि भाई उसके पास पैसा है, वो हवा में उड़ा रहा है तो लोगों को क्यों परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें- दादा रे दादा! रील के चक्कर में लड़की की गई जान, मत देखिएगा ये वीडिया बड़ा है खतरनाक
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.