अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित आयोजित की गई।

मंटू राय संवाददाता अररिया

बिहार/अररिया :  बैठक में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई। बैठक में भव्या एप के क्रियान्वयन, पीएमएसएमए अभियान, गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, टेली कंस्लटेंशन, परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं का संचालन, टीबी नोटिफिकेशन, वीएचएसएनडी व नियमित टीकाकरण संबंधी मामलों समीक्षा करते हुए इसे अधिक बेहतर व प्रभावी बनाने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया।

समीक्षा के क्रम में भव्या एप पर ऑनलाइन कंस्लटेशन मामले में सभी प्रखंडों को शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया। ओपीडी में सबसे अधिक मरीजों को ऑनलाइन कंस्लटेशन सुविधा उपलब्ध कराने के लिये रेफरल अस्पताल रानीगंज के डॉ ब्रजनंदन कुमार साह, जिला अस्पताल अररिया के डॉ नूसबा परवीण, सीएचसी नरपतगंज में कार्यरत डॉ कुमार मार्तंड्य, रेफरल अस्पताल रानीगंज की डॉ रूबी कुमारी, सीएचसी नरपतगंज के डॉ दीपक कुमार की उपलब्धियों को लेकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

वाइटल जांच मामले में सीएचसी सिकटी, सीएचसी पलासी एवं एसडीएच फारबिसगंज को आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया गया। इसी तरह जिला अस्पताल अररिया, सीएचसी सिकटी, रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भव्या एप पर मरीजों के मोबाइल रजिस्ट्रेशन मामले में अपने प्रदर्शन में सुधार का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया। जिलाधिकारी ने ऑनलाइन कंस्लटेशन व वाइटल जांच मामले में जिले को राज्य में क्रमश: दूसरा व पांचवा रैंक प्राप्त होने पर प्रसन्नता जाहिर की गई।

एएनसी जांच में कम प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को इसे गंभीरता से लेते हुए इसमें तत्काल सुधार के लिये निर्देशित किया गया। वहीं जिलाधिकारी ने प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर एएनसी जांच सुनिश्चित कराने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। उन्होंने पीएमएसएमए अभियान को अधिक उपयोगी व प्रभावी बनाते हुए हाई रिस्क प्रिगनेंसी से संबंधित मामलों का समय पर पता लगा कर इसका कुशल प्रबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं को व्यापक रूप से प्रचारित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सेवाओं का लाभ उठाने के लिये प्रेरित करने पर बल दिया गया। इसी तरह टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन में तेजी लाने टीबी मुक्त पंचायत के निर्माण को लेकर जरूरी पहल के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न स्वास्थ्य इंडिकेटरों में सभी प्रखंडों को प्रदर्शन में सुधार सुनिश्चित करने को लेकर कड़े निर्देश दिये गये। बैठक में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, सभी एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम सहित सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science