अररिया में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक

अररिया, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त संजय दूबे ने आज समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अररिया अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Table of Contents

बैठक से पूर्व, जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की उपस्थिति में प्रमंडलीय आयुक्त महोदय को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।

बैठक में आयुक्त महोदय ने दावा-आपत्ति प्राप्ति, ERO-Net पर अपलोडिंग की स्थिति, दावा-आपत्ति के निष्पादन, लिंगानुपात, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात की समीक्षा, अभिलेखों की तैयारी आदि बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विशेष रूप से निर्वाचक सूची प्रेक्षक को भेजे जाने वाले प्रथम भ्रमण से संबंधित रिपोर्ट पर गहन समीक्षा की गई। सभी अद्यतन स्थिति संतोषप्रद पाई गई।

आयुक्त महोदय ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों का स्वयं पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने निर्वाचन विभागीय अन्य अनुदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 29 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जा चुका है और 28 नवंबर 2024 तक योग्य निर्वाचकों से दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही हैं। इस अवधि में 2 और 3 नवंबर 2024 को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया है, और अगला विशेष अभियान दिवस 23 और 24 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इन दिनों सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर दावा-आपत्ति (प्रपत्र 6, 7 और 8) प्राप्त करेंगे। उन्होंने मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम पंजीकृत करने के लिए सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की।

जिला पदाधिकारी ने आगे बताया कि मतदाताओं के जागरूकता के लिए मुख्य चौक-चौराहों पर फ्लैक्स और पोस्टर लगाए गए हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अररिया राज मोहन झा, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सुशैलजा पाण्डे, उप विकास आयुक्त श्रीमती रोजी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया अनिकेत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामबाबू कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एस प्रतीक, भूमि सुधार उप समाहर्ता फारबिसगंज अमित कुमार सहित सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे। कई अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा के बाद बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News