अलीनगर:70 घंटे से हो गए ऊपर,सरस्वती का नहीं चला पता,कार्तिक पूर्णिमा पर कैली गंगा घाट पर डूबी बालिका की तलाश में जुटी एनडीआरफ की टीम…
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली।अलीनगर: कार्तिक पूर्णिमा का दिन जनपद वासियों के लिए काफी दुखद खबर के साथ आरंभ हुआ। बता दें कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जसूरी गांव में दो बालिकाओं की तालाब में स्नान करने समय गहरे पानी में जाने से मौत की खबर से लोग उबरे ही नहीं थे कि अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैली गंगा घाट पर स्नान को पहुंचे लड़कियों के समूह से चार लड़िकयां खेल खेल में गहरे पानी में जाकर डूबने लगीं। स्थानीय मछुवारों ने काफी मशक्कत के बाद डूब रही तीन लड़कियों को तो बचा लिया, लेकिन सरस्वती की तलाश आज भी जारी है। विदित हो कि घटना को गुजरे 70 घंटे और तीन दिन से ज्यादा होने को हैं, लेकिन अभी तक एनडीआरफ और स्थानीय पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि अलीनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तीन दिनों से नाव के सहारे मॉनिटरिंग कर डूबी सरस्वती को खोजने का प्रयास जारी है।
आपको बताते हैं कि अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुट्टा गांव निवासी संजय चौहान की पुत्रियां सुनीता, प्रतिमा, खुशबू के साथ सबसे छोटी बेटी सरस्वती ( 08 वर्ष) कैली गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और पूजा सामाग्री प्रवाहित करने पहुंची थीं। खेल खेल में चारों गहरे पानी में समाने लगीं। चीखने – चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय मछुवारों ने तीन लड़कियों को तो बचा लिया। लेकिन डूबी बालिका सरस्वती की लाश काफी जद्दोजहद के बाद भी नहीं मिली। वहीं बिटिया के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना है।
वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने गोताखोरों के माध्यम से बालिका के शव को ढूंढवाने के प्रयास में युद्धस्तर से जुटे हैं। बता दें कि गंगा घाट के चौकी कैलावर, मारूफपुर,थाना बलुआ एवं मछुवारों को भी अलर्ट किया गया है। खुद मौके पर पहुंच थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा द्वारा एनडीआरफ टीम को दिशा निर्देश दे रहें हैं।