आइए मिलकर वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें, ऐतिहासिक जीत के बाद PM मोदी ने ट्रंप को दी बधाई #INA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ तस्वीरों को शेयर करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा. ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई को लेकर और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने का काम करें. पीएम मोदी ने लिखा, ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने को लेकर हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे रहे. रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 277 इल्केटोरेल सीटें जीती है. वहीं कमला हैरिस ने 226 इलेक्टोरेल सीटें हासिल कर ली हैं. बहुमत का आंकड़ा 270 है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.