आखिर क्यों इतना सोना पहनते थे Bappi Lahiri, इस सिंगर को देख शुरु हुआ शौक #INA

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई  म्यूजिक डाएरेक्टर्स थे, लेकिन बप्पी लहरी इकलौते ऐसे थे  जिन्होंने बॉलीवुडमें रॉक म्यूजिक और फॉस्ट संगीत को देना शुरू किया. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने दिए थे. बप्पी लाहिड़ी की 27 नवंबर को 72वीं बर्थ एनीवर्सरी है. उनका 69 साल की उम्र में निधन हो गया था. 

500 से ज्यादा गाने किए कंपोज

बप्पी लाहिड़ी ने अपने करियर में 500 से ज्यादा गानों को कंपोज किया. इंडस्ट्री में उन्हें बप्पी दा के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन गानों के अलावा उन्हें अपनी सोने की जूलरी पहनने और गोल्ड प्रेम के लिए भी जाना जाता था. बप्पी लाहिड़ी इकलौते ऐसे सिंगर थे जो ढेर सारा सोना पहने नजर आते थे.

मुझे उनका वो अंदाज पसंद आया

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक हॉलीवुड आर्टिस्ट की वजह से उन्होंने सोना पहनना शुरू किया था. बप्पी लाहिड़ी ने कहा था, ‘मैं हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली को काफी पसंद करता था. मैंने देखा था कि वह हमेशा एक सोने की चेन गले में पहना करते थे. मुझे उनका वो अंदाज काफी पसंद आया था.

इस आर्टिस्ट को देख शुरु हुआ शौक

एल्विस प्रेस्ली को ही देखकर बप्‍पी लाहिड़ी ने निर्णय किया था कि वह और ज्यादा सफल बनकर रहेंगे. साथ ही बप्‍पी लाहिड़ी सोने को अपने लिए लकी भी मानते थे. वह उतना सोने पहनना चाहते थे. जितना वह इंडस्ट्री में सफल हो पाएंगे. 2014 में बप्पी ने बताया कि उनके पास 754 ग्राम सोना और 4.62 चांदी है. 

ये भी पढे़ं-  ‘कट बोलने के बाद भी किया मुझे किस’, इंटीमेट सीन का उठाया फायदा, एक्ट्रेस ने लगाया आरोप

ये भी पढ़ें-  ‘नहीं जीता तो पंखे से लटक जाऊंगी…’,राखी सावंत ने की Bigg Boss 18 के विनर की भविष्यावाणी

इस फिल्मों में किया काम

बप्पी लाहिड़ी ने फिल्मों में कदम रखा और ‘डिस्को डांसर, ‘शराबी’, ‘डांस-डांस’, ‘घायल’ और ‘थानेदार’ जैसी फिल्मों से सफलात को हासिल कर अपने सोना पहनने के शौक को पूरा किया. 

ये भी पढे़ं- इस एक्टर के लिए एक्ट्रेस ने तोड़ा 9 साल पुराना रिश्ता, फिर धर्म के लिए अपने प्यार से हुईं अलग

ये भी पढे़ं- तलाक के बाद एक्ट्रेस ने सफेद से काला करवाया वेडिंग गाउन, सामने आई वजह


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News