'आपत्तिजनक कंटेंट हटाएं, वरना…' एआर रहमान को बदनाम करने वालों की आएगी शामत, जारी किया लीगल नोटिस #INA

AR Rahman legal notice to slanderers: बॉलीवुड फेमस सिंगर एआर रहमान अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए है. सिंगर शादी के 29 साल बाद अपनी बेगम सायरा बानू से तलाक लेने जा रहे है. जब से यह खबर सामने आई है, सिंगर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब लोगों ने एआर रहमान की तलाक लेने की वजह उनकी एक ट्रूप मेंबर को बताना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी टीम की मेंबर मोहिनी डे की वजह से ये फैसला लिया है. 

एआर रहमान की ओर से जारी किया गया लीगल नोटिस

दरअसल,  जिस दिन एआर रहमान की तलाक का एलान हुआ था उसके कुछ घंटे बाद ही उनकी टीम की मेंबर मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही एआर रहमान का नाम मोहिनी के साथ जुड़ने लगा. लोग ऐसी बातें करते नजर आ रहे हैं कि सिंगर ने मोहिनी की वजह से तलाक लेने का फैसला किया है. हालांकि इन खबरों पर सिंगर के बेटे अमीन उनकी वकील वंदना शाह और खुद मोहिनी डे ने रिएक्टर कर पूरी सच्चाई बताई है कि ये अफवाहें साफतौर पर गलत और बेबिनियाद है. लेकिन फिर भी जब ऐसी ऊल-जलूल खबरों का सिलसिला खत्म नहीं हुआ तो अब एआर रहमान को मजबूरन लीगल एक्शन लेना पड़ा है.

पोस्ट नहीं हटाया तो मिलेगी ये सजा

जी हां, सोशल मीडिया पर अपने बारे में उड़ती फालतू की अफवाहों को देखते हुए अब एआर रहमान ने एक लीगल नोटिस जारी किया है, जिसमें उनकी तरफ से जरूरी एडवायजरी जारी की गई है. एआर रहमान के एक्स हेंडल से ये लीगल नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनकी शादी और तलाक पर किए सभी आपत्तिजनक पोस्ट्स को हटाने की बात कही गई है. इस नोटिस में कहा गया है कि अगले 24 घंटे के टाइम ड्यूरेशन के अंदर आपत्तिजनक कंटेंट हटा लें, नहीं तो भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 356 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा. ऐसी परिस्थिति में उक्त अधिनियम की धारा 356 (2) के तहत न्यायालय द्वारा निर्धारित जुर्माने के साथ दो साल तक की सजा हो सकती है.

वकीलों ने नोटिस में कही ये बात

वहीं वकीलों की ओर से जारी नोटिस में ये भी कहा गया है कि ‘मेरे मुवक्किल ने कुछ दिन पहले अपने एक्स (ट्विटर) के जरिए शादी के तीस साल पूरे होने से पहले अपने तलाक की जानकारी दी थी. जिसके बाद मेरे मुवक्किल को सभी शुभचिंतकों से संकट की इस घड़ी में अपना दुख और समर्थन व्यक्त करते हुए जबरदस्त संदेश मिले थे. लेकिन, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कई यूट्यूबर्स ने इसे अपने हिसाब से लिया. अपने पर्सनल यूज के लिए उन्होंने मनगढंत और झूठी कहानियां बनाईं और रहमान और सायरा के तलाक के बारे में अपमानजनक आर्टिकल लिखे.’ नोटिस में ये भी कहा गया कि इन आर्टिकल और वीडियोज में जरा भी सच्चाई नहीं है. इनमें अश्लील कंटेंट की भी भरमार है, जो रहमान की इमेज को नुकसान पहुंचा रहे हैं और परिवार को भी चोट पहुंचा रहे हैं.’ 

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड से आई बड़ी खबर, इस एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News