इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकारी हिजबुल्लाह पर पेजर अटैक की बात, बोले- मैंने ही दी थी हमले की मंजूरी #INA

Israel-Hezbollah War: लेबनान में हिजबुल्लाह पर सितंबर में हुए पेजर अटैक को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल, पीएम नेतन्याहू ने स्वीकार किया है कि उन्हीं ने हिजबुल्लाह पर पेजर अटैक कराया था. नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने ही लेबनान में पेजर हमलों को मंजूरी दी थी. बता दें कि लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के लड़ाकों के पास मौजूद हजारों पेजर में इसी साल 17 सितंबर को पेजर अटैक हुआ था.

इस हमले में करीब 40 लोग मारे गए थे. जबकि हिजबुल्लाह के करीब 3000 लड़ाके घायल हुए थे, हिजबुल्लाह ईरान समर्थित कट्टरपंथी संगठन है, जिसे इजराइल आतंकी संगठन मानता है.  नेतन्‍याहू के प्रवक्‍ता ओमर दोस्तरी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि, “नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी.”

हिजबुल्लाह ने इजराइल को ठहराया था जिम्मेदार

बता दें कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भले ही अब ये बात स्वीकार की हो लेकिन हिजबुल्लाह और ईरान ने इन हमलों के बाद ही इजराइल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था. इन पेजर का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के लड़ाके इजरायल की लोकेशन ट्रैकिंग से बचने के लिए कम्‍युनिकेशन के कम-तकनीकी साधन के रूप करते थे.

UN में की गई पेजर हमलों के खिलाफ शिकायत

हिजबुल्लाह पर पेजर हमला इजराइल के उस ऐलान के कुछ ही घंटों बाद हुए थे, जिसमें कहा गया था वह (इजराइल) हमास के 7 अक्टूबर के हमलों के बाद शुरू हुए युद्ध के उद्देश्यों को व्यापक बना रहा है, जिसमें लेबनान के साथ इजराइली सीमा पर समूह के सहयोगी हिजबुल्लाह के खिलाफ अपनी लड़ाई भी शामिल है. बता दें कि हाल ही में लेबनान ने पेजर हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र लेबर एजेंसी में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि ये युद्ध मानवता के खिलाफ भीषण युद्ध है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News