इधर अक्षरा सिंह को धमकाने वाला हुआ गिरफ्तार, उधर भोजपुरी एक्ट्रेस खुशी में झुमती आई नजर #INA

बीते कुछ दिनों से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. सलमान खान के बाद किंग खान शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली. वहीं अब ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस को भी धमकी भरा कॉल आया था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद जमकर नाचती नजर आ रही है. 

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आरोपी की पहचान भोजपुर जिले के कतिरा निवासी कुंदन कुमार सिंह के रूप में की गई है. धमकी और 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में अक्षरा सिंह की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद बीते बुधवार (13 नवंबर) को पुलिस ने कुंदन को पूछताछ के लिए बुलाया था. युवक जब पुलिस के पास पहुंचा तो उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी. इसके बाद पुलिस ने शराब पीने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया.  

एक्ट्रेस ने वीडियो किया शेयर 

एक्ट्रेस ने वीडियो में प्रिंट की कुर्ती पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है और ब्लैक कलर की बिंदी लगाई हुई है. एक्ट्रेस साड़ी गुलाबी राजाजी पर डांस करती नजर आ रही है. जिस पर लोग खूब कमेंट कर रहे है. 

ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता

जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है. पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी दो मामले दर्ज हैं. फिलहाल रंगदारी मामले में उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. उससे पूछताछ की जा रही है. रंगदारी मांगने का सबूत नहीं मिला है. 

इस दिन मिली थी धमकी 

11 नवंबर की देर रात करीब 12.20 और 12.21 पर दो बार अक्षरा सिंह को फोन किया था. अक्षरा सिंह ने आरोप लगाया है कि उनसे 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. गाली-गलौज भी हुई. इसके बाद उन्होंने दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

ये भी पढ़ें- TRP This Week: ‘अनुपमा’ को पछाड़ पहले नंबर पर पहुंचा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, इन शोज ने भी मारी बाजी

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News