इन Best Tissue Silk Sarees को फैशन वर्ल्ड में किया गया सबसे ज्यादा पसंद, मात्र ₹1,349 के शुरुआती कीमत में करें ऑर्डर #INA
Best Tissue Silk Sarees: घर में वेडिंग फंक्शन आने वाला है और आप बहुत जोर-शोर से इसकी तैयारी में लगी हैं. लेकिन अब तक अपनी ही शॉपिंग नहीं की, तो कोई बात नहीं. यहां हम आपको ट्रेंडी डिजाइन की साड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो इनदिनों फैशन वर्ल्ड में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस रेखा, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर से लेकर करीना कपूर तक ने इन साड़ियों को कैरी किया है. शानदार डिजाइन और आकर्षक प्रिंट होने की वजह से इन साड़ियों की मार्केट में भी खूब डिमांड होने लगी है. बता दें यह कोई और साड़ी नहीं बल्कि टिश्यू सिल्क की साड़ी है, जिनकी शाईनी फिनिशिंग ट्रेडिशनल लुक को एक अलग ही वाइब देती है. अमेजन से इन साड़ियों को आप बहुत किफायती कीमत में ऑर्डर कर सकती हैं.
टिश्यू सिल्क साड़ी की खासियत की बात करें, तो ये लाइटवेट होती हैं और इन्हें कैरी करना आसान होता है. ओपन पल्लू रखने वाली लड़कियां इन साड़ियों को आसानी से रख सकती हैं. टिश्यू सिल्क साड़ी में हैवी और लाइट दोनों ट्रेडिशनल लुक मिलता है. अगर आप इन साड़ियों के साथ लाइट मेकअप करेंगी, तो आपको एलिगेंट लुक मिलेगा. वहीं, अगर आप डार्क मेकअप करती हैं, तो आपको ग्लैमरस और बोल्ड लुक मिलेगा. Silk Tissue Sarees में आजकल काफी सारी वरायटी भी आने लगी हैं. कुछ में आपको कांजीवरम डिजाइन मिलेगा, तो कुछ में बनारसी डिजाइन. आप अपने फैशन सेंस और पर्सनालिटी के हिसाब से इन साड़ियों को चुन सकती हैं. इनमें आपको ढेर सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे.
इन Top Handbag Brands In World से अपनी स्टाइल पर लगाएं चांद-चांद
Best Tissue Silk Sarees: दाम है कम लेकिन प्रिंट और डिजाइन में दम
तीज-त्योहार पर पहनने के लिए ये अच्छी साड़ियां हैं. इनमें लुक निखरकर सामने आता है. लाइट और हैवी ज्वैलरी दोनों के साथ इन साड़ियों को कैरी किया जा सकता है. हालांकि गोल्डन कलर में टिश्यू सिल्क साड़ी का लुक ज्यादा उभरकर आता है. इस कलर की साड़ी के साथ अगर आप गोल्डन कलर की ज्वैलरी कैरी करेंगी, तो आपको रॉयल लुक मुलेगा. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी ये अच्छी साड़ियां हैं. इन्हें ऑफिस पहनकर भी जाया जा सकता है.
1. Hanfi Handicraft Women’s Tissue Silk Saree
हांफी ब्रांंड की यह बनारसी टिश्यू सिल्क साड़ी आलिया भट्ट के हालिया दिपावली लुक से बहुत मैच करती है और इसका ओवरऑल लुक क्लासी डिजाइन का है. सॉलिड ग्रीन कलर की इस साड़ी में आपको लग्जरीयस लुक मिलेगा. अगर आप भी रेखा और आलिया भट्ट की तरह सुपर ट्रेंडी ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो शादी समारोह में इस Tissue Fabric Saree को पहनकर जा सकती हैं. पार्टी, वेडिंग फंक्शन, फेस्टिवल पर पहनने के लिए यह अच्छी साड़ी है.
इसपर जैक्वार्ड पैटर्न का डिजाइन बना हुआ है. इसकी लेंथ 6 मीटर है. साड़ी के साथ आपको मैचिंग ब्लाउज पीस मिल रहा है. इस टिश्यू सिल्क साड़ी को केवल ड्राय क्लिन करवाया जा सकता है. मैचिंग ज्वैलरी के साथ इस साड़ी में आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी. Hanfi Handicraft Women’s Tissue Silk Saree Price: Rs 1,390
2. SIRIL Women’s Tissue Silk Saree
संस्कारी बहू वाला एलिगेंट लुक चाहिए? तो स्काई ब्लू कलर की इस साड़ी को ट्राय कीजिए. इस तरह की साड़ी में हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को पाया गया था. अगर आप सिक्ववेंस वर्क पसंद करती हैं, तो इस साड़ी को ले सकती हैं. साड़ी पर हाथों से जरी का काम किया गया है. त्योहार, वेडिंग फंक्शन और पार्टी में इस साड़ी को आप कैरी कर सकती हैं. एम्ब्रॉयडरी वर्क इस Silk Tissue Sarees को खास लुक देता है. साड़ी का बॉर्डर अट्रैक्टिव डिजाइन का है.
मशीन वॉश से इस साड़ी को आप साफ कर सकती हैं. यह भागलपुरी सिल्क से बनी साड़ी है. इसकी लेंथ 5.5 मीटर है. इसके साथ आपको 0.8 मीटर का अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस मिल रहा है, जिसे आप अपने तरीके से सिलवा सकते हैं. SIRIL Women’s Tissue Silk Saree Price: Rs 1,449
3. Zafreen Handloom Tissue Silk Saree
यह 100% बनारसी टिश्यू साड़ी है, जिसपर हाथों का काम है. हैंडवुवेन होने के कारण यह साड़ी जल्दी खराब नहीं होती है. न ही इसका रंग निकलता है. अगर आप क्लासी लुक पाने के लिए सॉलिड कलर में कोई अच्छी सी साड़ी ढूंढ रही हैं, तो गोल्डन कलर की यह ट्रेंडी साड़ी ले सकती हैं. फेस्टिवल, पार्टी या फिर वेडिंग फंक्शन में अपना ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट करने के लिए यह अच्छी Tissue Fabric Saree है.
इसपर हल्का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन बना हुआ है. हाथों से इस साड़ी को साफ किया जा सकता है. अगर घर में कोई बूढ़ी महिला है,तो यह साड़ी आप उन्हें भी गिफ्ट कर सकती हैं. साथ ही वेडिंग फंक्शन पर गिफ्ट करने के लिए भी यह अच्छी साड़ी है. Zafreen Handloom Tissue Silk Saree Price: Rs 1,349
यह भी पढ़ें: 40 की उम्र में यंग दिखने के लिए ये Anti Ageing Night Cream लगाएं
4. Monjolika Fashion Women’s tissue silk saree
वेडिंग फंक्शन पर पहनने के लिए वाइब्रेंट कलर में कोई अच्छी साड़ी ढूंढ रही हैं, तो राबी पिंक कलर की यह साड़ी ले सकती हैं. इसमें आपको अट्रैक्टिव लुक मिलेगा. यह साड़ी आपको हैवी ट्रेडिशनल लुक देगी. इसका फैब्रिक मटेरियल बनारसी टिश्यू सिल्क है. साड़ी के साथ आपको मैचिंग ब्लाउज पीस मिल रहा है. इसपर जरी वर्क है और खूबसूरत डिजाइन होने की वजह से यह Best Tissue Silk Sarees की लिस्ट में शामिल है.
इसके पल्लू पर पटोला डिजाइन है. साड़ी को एडिशनल कलर देने के लिए इसपर गोल्डन कलर का डिजाइन बनाहै. यह 5.5 मीटर की साड़ी है, जिससे आपको अच्छी ड्रेपिंग मिलेगी. इसके साथ आपको 0.8 मीटर का ब्लाउज पीस मिल रहा, जिससे आप स्टाइलिश तरीके का ब्लाउज सिलवा सकती हैं. Monjolika Fashion Women’s tissue silk saree Price: Rs 1,599
5. SGF11 Women’s Pure Tissue Silk Sarees
साड़ी में बोल्ड ग्लैमरस लुक चाहिए? ताकि हर किसी की नजर केवल आप पर हो, तो रस्ट ग्रीन कलर की यह साड़ी लीजिए. इसका लुक इतना ज्यादा अट्रैक्टिव है कि इस साड़ी को कैरी करते ही आपको अपने आप में सेलिब्रिटीज वाली फीलिंग आएगी. साड़ी में आपको बिल्कुल पार्टी वाइब मिलेगा. इस साड़ी को आप वेडिंग रिसेप्शन और ऑफिस पार्टी में पहनकर जा सकती हैं. सॉलिड कलर की इस Silk Tissue Sarees का फैब्रिक मटेरियल कांचीपुरम सिल्क है.
इसका ब्लाउज पीस भी मैचिंग फैब्रिक मटेरियल का ही है. इस साड़ी पर जैक्वार्ड स्टाइल का डिजाइन बना है. जरी वर्क साड़ी को एलिगेंट लुक देता है. 5.5 मीटर की इस साड़ी को स्लिम फिट बॉडी वाली लड़कियां पहन सकती हैं. इसके साथ आपको खूबसूरत मटेरियल का ब्लाउज पीस मिल रहा है. SGF11 Women’s Pure Tissue Silk Sarees
Best Tissue Silk Sarees में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.