इस कॉलेज से निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS-IPS, जानिए कहां है यूपीएससी का हॉटस्पॉट? #INA

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) परीक्षा को सबसे मुश्किल एग्जाम माना जाता है. लेकिन इस परीक्षा को पास होने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों की बात की जाए तो वे एक ही शैक्षणिक संस्थान से आते हैं. देश के इस यूनिवर्सिटी से हर साल बड़ी संख्या में छात्र आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारी बनते हैं. चलिए जानते हैं वह विश्वविद्यालय, जिसे यूपीएससी की तैयारी का हॉटस्पॉट माना जाता है.

आखिर क्या है ऐसा खास

दिल्ली यूनिवर्सिटी में जर्नलिज्म, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल अफेयर्स, बिजनेस मैनेजमेंट, इंग्लिश और साइंस जैसे कई विषयों में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स कराए जाते हैं. छात्र अपनी रुचि के अनुसार विषय चुन सकते हैं. इसके अलावा, विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में छात्रों के लिए ज्ञान का भंडार है. स्टूडेंट्स को अच्छे टीचर और प्रॉपर पढ़ाई का माहोल मिलता है. साथ उनके साथ रहने वाले आस-पास के दोस्तों का भी पढ़ाई का ग्रुप होता है. इससे उनका फाउंडेशन सही होता और आईएएस की पढ़ाई के लिए जो सिलेबस है उसमें उनके ग्रेजुएशन में पढ़ाए जाते हैं. 

इतने हजार ऑफिसर दे चुका है ये कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी को यूपीएससी का हॉटस्पॉट कहा जाना सिर्फ एक दावे की बात नहीं है. आंकड़ों के अनुसार, 1975 से 2014 के बीच लगभग 4,000 छात्रों ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईएएस, आईपीएस जैसी केंद्रीय सेवाओं में चयनित हुए. डीयू के अंदर कई कॉलेज यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रमुख माने जाते हैं. इनमें मिरांडा हाउस, लेडी श्री राम कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, गाड़ी कॉलेज और कमला नेहरू कॉलेज शामिल हैं.

ये कॉलेज छात्रों को न केवल एक अच्छी शैक्षणिक वातावरण देतेहैं, बल्कि यूपीएससी की तैयारी में भी काफी मदद करते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2020 के यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में टॉप 20 में से 5 अभ्यर्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पास आउट थे. हाल ही में राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनकी छोटी बहन, जिन्होंने 2020 में ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की, दोनों लेडी श्री राम कॉलेज की छात्राएं रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-RPSC ने की रिवेन्यू ऑफिसर और एक्सीक्यूटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा कैंसल, दोबारा इस वजह से होंगे एग्जाम

ये भी पढ़ें-PM इंटर्नशिप के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्द करें pminternship.mca.gov.in पर रजिस्ट्रेशन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science