इस राज्य के किसानों की आई मौज, सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए जारी किए 101 करोड़ रुपये #INA
Crop Compensation: अगर आप बिहार में रहते हैं और किसान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि राज्य के बाढ़ पीड़ित किसानों के खाले में फसल क्षतिपूर्ति की राशि पहुंच गई है. सीएम नीतीश कुमार ने सूबे के डेढ़ लाख बाढ़ पीड़ित किसानों के खाते में फसल क्षतिपूर्ति का पैसा भेज दिया है. उन्होंने डीबीटी के जरिए बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में 101 करोड़ रुपये भेज दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राज्य सरकार हरसंभव मदद करेगी. सीएम ने कहा कि हम लोग आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर हैं.
सीएम ने जारी की पहले चरण की राशि
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फिलहाल पहले चरण की बाढ़ राश बाढ़ प्रभावित किसानों के खातों में भेजी गई है. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने अधिकारियों से कहा कि बचे हुए बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में फसल क्षतिपूर्ति का पैसा जल्द से जल्द भेज दिया जाए. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि इस साल सितंबर में हुई भारी बारिश, गंगा, कोसी, गंडक, बागमती और अन्य नदियों में आई बाढ़ के चलते फसल बर्बाद हो गई.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिवाली पर ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहली राजधानी दिल्ली, शाहदरा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या
जिलों की रिपोर्ट के हिसाब से भेजा गया पैसा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रभावित जिलों से फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत राज्य सरकार उन्हें यह राशि भेज रही है. पहले चरण की राशि अभी भेजी गई है. अन्य आवेदनों का सत्यापन करने बाद उनके खातों में भी पैसे भेज दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
राज्य के 16 जिले हुए बाढ़ से प्रभावित
बिहार के कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल के मुताबिक, गंगा और अन्य नदियों में आई बाढ़ से पहले चरण में राज्य के 16 जिले प्रभावित हुए. जिनमें 66 प्रखंड और 580 पंचायतों की कृषि भूमि शामिल है. बाढ़ प्रभावित प्रति किसान को सिंचित क्षेत्र के लिए 17 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर, जबकि असिंचित क्षेत्र के लिए 8500 रुपये प्रति हेक्टेयर राशि दी गई है. इसके साथ ही हमेशा उगाई जाने वाली फसलों के लिए 22,500 रुपये प्रति हेक्टेयर का कृषि इनपुट अनुदान दिया गया है. वहीं प्रति किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए मुआवजा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: देखिए महल जैसे ‘जलसा’ में ऐश्वर्या राय की दिवाली सेलिब्रेशन की झलक, एक तस्वीर में दिए जलाती आईं नजर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.