इस सुपरस्टार के फैन हैं Allu Arjun, बेटे से की तुलना, बोले- 'उसकी मां के लिए…' #INA

अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसका इंतजार फैंस तेजी से कर रहे है. फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर 17 नवंबर को रिलीज होगा. वहीं फिल्म की बात करें, तो फिल्म 5 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों  में रिलीज होगी. अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है.  इन सबके बीच अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के प्रति अपने लगाव के बारे में बात की. यहां तक कि अर्जुन ने बेटे अयान की तुलना संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में रणबीर के किरदार से की है. 

अपने बेटे की इस एक्टर से तुलना 

हाल ही में एक्टर बालकृष्ण के टॉक शो अनस्टॉपेबल विद एनबीके पर अल्लू अर्जुन गेस्ट बनकर पहुंचे. इसी शो में साउथ एक्टर ने बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के एनिमल वाले किरदार को लेकर चर्चा की. साथ ही अपने बेटे अयान की तुलना उनके इसी किरदार से कर डाली है. दरअसल एक सेगमेंट में जब बालकृष्ण ने अर्जुन को रणबीर की एक फोटो दिखाई और उनसे पूछा कि वो एक्टर के बारे में क्या सोचते हैं.

वो एनिमल में रणबीर

इसपर उन्होंने कहा ‘वो इस पीढ़ी में बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. वो कमाल के हैं. वो मेरे निजी पसंदीदा भी हैं.’  उन्होंने अपने बेटे अयान को लेकर आगे कहा ‘वो एनिमल में रणबीर कपूर की तरह है. वो अपने पिता के लिए कुछ भी कर सकता है, लेकिन अगर उसकी मां के लिए कुछ गलत हो जाए तो वो मुझे नहीं छोड़ेगा.’

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

पुष्पा 2: द रूल अगले महीने यानी 6 दिसंबर, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है. फिलहाल उम्मीद है कि ये फिल्म जवान, पठान, केजीएफ 2 और आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा फहद फासिल और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें- 2 बच्चों की मां ने की दूसरी शादी? बॉयफ्रेंड को कहा- ‘तू मुझे कुबूल’


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News