ई – ग्राम कचहरी की व्यवस्था वैशाली जिला में जल्द होगी शुरू..ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट रहेगी शिकायत…प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला आयोजित

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली जिला में ई – ग्राम कचहरी की व्यवस्था शीघ्र शुरू होने जा रही है। इसके लिए वैशाली जिला को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है। शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में पंचायत ई ग्राम कचहरी सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पंचायती राज विभाग से आए पदाधिकारी ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि ई ग्राम कचहरी की व्यवस्था लागू होने के बाद ग्राम कचहरी से जुड़े वाद यानि मुकदमे का अपडेट घर बैठे देखा जा सकता है। जल्द ही वैशाली के सभी ग्राम कचहरियों में ई ग्राम कचहरी व्यवस्था लागू किया जा रहा है। ग्राम कचहरी को ऑनलाइन सिस्टम के अधीन किया जा रहा है।

विदित है कि ग्राम कचहरियों में दायर दीवानी और फौजदारी मामलों के आधुनिकीकरण के लिए ई ग्राम कचहरी लागू किया जा रहा है। यह ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम होगा। इसका अपडेट हमेशा पोर्टल पर देखना संभव होगा। इस सिस्टम से न्यायिक प्रक्रिया में भी तेजी आएगी और मामले का निष्पादन भी तय सीमा में होगा।
ई ग्राम कचहरी पोर्टल के माध्यम से याचिकाकर्ता द्वारा कहीं से भी किसी पंचायत के ग्राम कचहरी में वार्ड मुकदमा दाखिल किया जा सकता है तथा अपडेट से अवगत हुआ जा सकता है।

जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बीएसएनएल द्वारा जिला में निर्मित कुल 48 पंचायत सरकार भवनों में भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत एक सप्ताह के भीतर इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

आज के कार्यशाला में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री विशाल सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा पंचायती राज विभाग से आए मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News